न्यूज़ीलैंड के पूर्व आफ-स्पिनर गेंदबाज पिटर पैट्रिक का 72 साल की उम्र मे निधन हो गया है, पैट्रिक को अपने पहले ही टेस्ट में हैट्रिक लेने के लिए जाना जाता है, पैट्रिक के अलावा मौरिम एलम और डेमियन फ्लेमिंग यह कारनामा कर चुके है.

पैट्रिक ने 1976 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत किया था, उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था, न्यूज़ीलैंड की ओर से टेस्ट हैट्रिक लेने वाले 2 महान गेंदबाजो में से ओ एक थे, न्यूज़ीलैंड के जेम्स फ्रेंकलिन भी टेस्ट में हैट्रिक ले चुके है.

Advertisment
Advertisment

पैट्रिक ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 34 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ किया था, टेस्ट पदार्पण करने के बाद ओ सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेले और कुल 16 विकेट लिया. 25 फरवरी 1977 को आकलैंड में पैट्रिक ने अपना अन्तियम टेस्ट मैच खेला था, लेकिन अपने पहले ही मैच में हैट्रिक की वजह से वो काफी चर्चित हुए थे.

पैट्रिक का जन्म 25 सितम्बर 1942 को ओटागो में हुआ था, उन्होंने पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ जावेद मियादाद, वसीम राजा और इम्तिखाब आलम के हैट्रिक विकेट लिया था, न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 1978 में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम में जगह नहीं दी थी, जिसकी वजह से बाद में उन्होंने सन्यास ले लिया था.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...