वीडियो: 50.2 ओवर में मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद बल्लेबाज और अम्पायर भी रह गये हैरान 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला,आज यानि 5 जनवरी को केपटाउन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका के टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया,हालांकि भारतीय टीम के गेंदबाजों के कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे मेहमान टीम के शुरूआती बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 221 रन बनाकर 7 विकेट गिर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

जब तेज गति से आते हुए गेंद पर फिलैंडर हुए बोल्ड

वीडियो: 50.2 ओवर में मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद बल्लेबाज और अम्पायर भी रह गये हैरान 2

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाली घटना घटी,जब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज वर्नोन फिलैंडर को गेंद डाल रहे थे।

वीडियो: 50.2 ओवर में मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद बल्लेबाज और अम्पायर भी रह गये हैरान 3

Advertisment
Advertisment

51वें ओवर की दूसरी गेंद को जैसे ही शमी ने बल्लेबाज वर्नोन फिलैंडर को फेंकी, तेज गति से आती हुई गेंद अंदर की ओर स्विंग हुई और बल्लेबाज को झकाते हुए गेंद स्टंप पर जा लगी और इस तरह भारतीय टीम को वर्नोन फिलैंडर के रूप में 7 विकेट मिल गया।जिस वक्त वर्नोन फिलैंडर शमी की गेंद पर बोल्ड हुए उस वक्त उनका निजी स्कोर 35 गेंदों पर 23 रन था।

देखे जब गिल्लियां गिरी दूर जाकर

https://twitter.com/rohitpandeyee/status/949265592388788230

मेजबान टीम के बल्लेबाज हुए पस्त

वीडियो: 50.2 ओवर में मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद बल्लेबाज और अम्पायर भी रह गये हैरान 4

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शुरूआती 3 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गिर गए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबेस ज्यादा रन एबी डीविलियर्स ने बनाए,जिन्होंने 84 गेंदो पर 65 रन बनाए।

इसमें  डीएन एल्गर, मार्करम और हाशिम अमला शामिल है,जिनके विकेटों को भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवी ने लिया। भुवी ने कुल 14 ओवर की गेंदबाजी करके अब तक 4 विकेट झटक चुके हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी को 1 विकेट और हार्दिक पण्ड्या, जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट हासिल हुए हैं।

वीडियो: 50.2 ओवर में मोहम्मद शमी ने डाली इस साल की सर्वश्रेष्ठ गेंद बल्लेबाज और अम्पायर भी रह गये हैरान 5

खबर लिखे जाने तक मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने कुल 53 ओवर की बल्लेबाजी करके 230 रन बना लिये हैं। इसके अलावा इस दौरान उनके 7 विकेट भी कर चुके हैं।