भारतीय महिलाओं की हार के बाद पियर्स मोर्गन ने फिर बनाया भारत और सहवाग का मजाक, वीरू ने दिया ऐसा जवाब बंद हुई बोलती 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप में मेजबान इंग्लैंड को हाथों भारतीय महिला टीम की हार के साथ ही उनके पहली बार महिला क्रिकेट विश्वकप जीतने के सपना टूट गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस मैच में इंग्लैंड की महिला टीम को एक पल तो हरा ही दिया था, लेकिन अंतिम 28 रनों में 7 विकेट गंवाकर मैच के साथ ही खिताब से भी चूक गई। इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को बहुत ही निराशा हुई हैं वहीं भारतीय खेल जगत की बड़ी शख्सियतों को करारा झटका लगा।

भारतीय महिलाओं की हार के बाद पियर्स मोर्गन ने फिर बनाया भारत और सहवाग का मजाक, वीरू ने दिया ऐसा जवाब बंद हुई बोलती 2
PC: GETTY IMAGES

भारत की हार के बाद अंग्रेज पत्रकार ने सहवाग का उड़ाया मजाक

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के साथ हमेशा ही अपने मजेदार ट्वीट के लिए माने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग की खामोशी को लेकर एक अंग्रेज पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने बेहद ही असंवेदनशील ट्वीट कर वीरेन्द्र सहवाग को चिढ़ाने का प्रयास किया। अंग्रेज पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने सहवाग का मजाक उड़ाने के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि “सहवाग आप ठीक तो हैं ना।”किसने क्या कहा: भारत की हार के बाद रो पड़ी भारतीय टीम, लेकिन सहवाग से लेकर चोपड़ा तक सभी ने दी सांत्वना

भारतीय महिलाओं की हार के बाद पियर्स मोर्गन ने फिर बनाया भारत और सहवाग का मजाक, वीरू ने दिया ऐसा जवाब बंद हुई बोलती 3
PC: GETTY IMAGES

वीरू नहीं बैठे शांत और दिया माकूल जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज अपने ट्वीट के करारा जवाब देना जानते हैं लेकिन कई लोगों ने ये सोच लिया कि भारत की इस हार के बाद सहवाग पलट कर जवाब नहीं देंगे और चुप ही रहेंगे। सहवाग ने मौका देखा और पियर्स मॉर्गन के ट्वीट का पूरी तरह से सटीक जवाब दिया। सहवाग ने अपने देश की हार को तो स्वीकारा साथ ही पियर्स को बताया कि जिस तरह से उनकी टीम खेली हैं देशवासियों को बेटियों ने गर्व से सीना चौड़ा करा दिया है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय महिलाओं की हार के बाद पियर्स मोर्गन ने फिर बनाया भारत और सहवाग का मजाक, वीरू ने दिया ऐसा जवाब बंद हुई बोलती 4

इस तरह दिया वीरू ने पियर्स को जवाब

वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मेरे और मेरे पूरे भारत की इस हार में आप कभी भी साथी हो सकते हैं। हम इस मैच में अच्छी तरह से लड़े और केवल बेहतर और मजबूती देखने को मिलेगी और इसके बदलाव का आनंद लें।”महिला विश्वकप फाइनल: पहली पारी में शानदार प्रदर्शन के बाद सचिन से लेकर सहवाग तक सभी ने दी बधाई, लेकिन मांजरेकर ने कही ये बात