अब ये दिग्गज खिलाड़ी नही नज़र आएगा , आईपीएल से जाने की जानकारी अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी 1

इस बार के आईपीएल में स्टार खिलाड़ियों के बाहर होना लगा हुआ हैं. इस बार एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया हैं. इंग्लैंड के स्टाइलिश बल्लेबाज़ केविन पीटरसन अब आईपीएल में नज़र नही आएँगे. केविन  पीटरसन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये जानकारी दी.     किसने क्या कहा: सचिन ने किया प्रवीन कुमार की प्रसंशा, तो टीम की हार पर बाहर चल रहे रविन्द्र जडेजा ने कह दी ये बड़ी बात

उन्होंने ने कहा की ये उनकी आखिरी बार कमेंट्री हैं. मैंने इसका बहुत आनंद उठाया. सुपर  प्रोडक्शन टीम , और साथी ., जल्दी ही मिलते हैं

Advertisment
Advertisment

पीटरसन ने इस बार आईपीएल की नीलामी में अपना  नाम नही दिया था, उन्होंने थकान और व्यस्तता का हवाला दिया था. हालांकि पीटरसन इस समय अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने बिग बैश में  268 रन बनाए थे.   सचिन तेंदुलकर मानते है इस दिग्गज को अपना आदर्श, लेकिन क्रिकेट बोर्ड कर रहा है इस दिग्गज की अवहेलना

पीटरसन ने वापसी के बाद  डर्बी में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 46 गेंदों में 73 रन की पारी खेली, बीबीएल 06 में किसी भी स्टार का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर था ।

इसके बाद भी पीटरसन ने भी 37 गेंदों में 60 रन बनाए।  तीनो सीजन के बाद पीटरसन ने अपने 25 मैचों में 884 रन बनाए हैं। यह पीटरसन को ल्यूक राइट के पीछे  ‘ऑल-टाइम रन स्कोरर लिस्ट’ पर दूसरा स्थान देता है।   आखिरकार लम्बे समय बाद पाकिस्तान के खिलाफ पोलार्ड, नारायन, बद्री और सिमंस की हुई वेस्ट इंडीज की टी-20 टीम में वापसी

Advertisment
Advertisment

भारत में इनके प्रशंसक भी उन्हें आईपीएल में खेलते देखना चाहते हैं.ऐसे में आईपीएल में पीटरसन कब आईपीएल में वापसी करेंगे ये तो समय ही बताएगा. लेकिन अगली बार नीलामी के दौरान एक बार फिर से भारतीय प्रशंसक उनसे उम्मीद करेंगे वो आएँगे.और एक बार फिर से आईपीएल में अपने बल्ले का जौहर दिखाएगे.