Pink Ball Test : तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में 2 बदलावों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, कुछ ऐसी होगी अंतिम एकादश 1

शुभमन गिल (सलामी बल्लेबाज़)

शुभमन गिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित करने वाले फ़ाज़िल्का 21 वर्षीय नौजवान बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) का इंग्लैंड के खिलाफ़ चल रही सीरीज़ में प्रदर्शन औसत के आस-पास ही रहा है. लेकिन उनकी क्रिकेटिंग क्लास और कंसिस्टेंसी को देखते हुए पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिए जाने की पूरी संभावना है.

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा (बल्लेबाज़)

Pink Ball Test : तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में 2 बदलावों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, कुछ ऐसी होगी अंतिम एकादश 2

बीते महीने भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरज़मीं पर हरा कर जो ऐतिहासिक सीरीज़ अपने नाम की थी उसमें राजकोट के 33 वर्षीय सीनियर बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काफ़ी अहम योगदान रहा था. नंबर  3 पर मौजूदा समय में  पुजारा का विकल्प ढूंढकर लाना बेहद मुश्किल काम है. इस लिहाज़ से पिंक बॉल टेस्ट में नंबर 3 पर उनका खेलना तय है.

अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान)

Pink Ball Test : तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में 2 बदलावों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, कुछ ऐसी होगी अंतिम एकादश 3

पहले टेस्ट में जल्दी आउट होने के बाद भारतीय टीम के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन दूसरे टेस्ट  में शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ वापसी कर रहाणे ने अपनी क्लास साबित की. जिसके बाद तीसरे टेस्ट में बतौर सीनियर बल्लेबाज़ और उप-कप्तान रहाणे का खेलना तय है.

Advertisment
Advertisment

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...