OMG! अब आईपीएल में चीयरलीडर्स की जगह लेंगे भक्ति गीत? 1

विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग शुरू होने में अब महज कुछ ही वक्त बचा हुआ है, और फिर शुरू हो जाएगा क्रिकेट का हाई वॉल्टेज ड्रामा..ऐसे कई क्रिकेट प्रशंसक हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग का भरपूर आनंद ले रहे हैं और ये भारत में मानाया जाने वाला सबसे बड़ा क्रिकेट त्योहास में से एक है। इंदोर के होल्कर स्टेडियम में भी आईपीएल के दो मैच होने है । लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले खेलों के लिए मनोरंजन कर को मुक्त करने के लिए तैयार नहीं हैं।रणजी ट्रॉफी : इंदौर का होलकर स्टेडियम करेगा फाइनल का आयोजन

वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कद्दावर नेता और नेशनल कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह के इंदोर में होने वाले  मैच को लेकर अपनी राय दी है। दिग्विजय सिंह का मानना ​​है कि आईपीएल में मनोरंजन करने वाली चियरलीडर्स के बजाय आयोजकों को भगवान राम या किसी अन्य भक्ति गीतों के गाने बजाने चाहिए। जब कोई बल्लेबाज चौका या एक छक्का लगा देता है तो चियरलीडर्स की बजाय भगवान के गाने होने से अच्छा लगेगा।

Advertisment
Advertisment

साथ ही दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर मनोरंजन कर को लेकर निशाना साधा है। दिग्गी ने कहा कि कहा कि, “वो मनोरंजन कर से आईपीएल मैच के लिए छूट की समस्या को नहीं समझ पाए है, और पता चला कि सांसद मुख्यमंत्री को चीयरलीडर के साथ समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा, “मनोरंजन कर से आईपीएल मैच में छूट देने में क्या समस्या है?” इस साल आईपीएल में नहीं दिखेंगे अपने-अपने देश के ये 10 दिग्गज खिलाड़ी, जो अकेले देते है विरोधी टीम को मात

उन्होंने उसी के आसपास कुछ रास्ता सुझाया और कहा कि “इस संबंध में, मेरे पास एक सुझाव है … भगवान राम की स्तुति करते हुए धुनों पर क्रिकेट को खेला जाना चाहिए जब चौका और छक्का लगाया तब भगवाल के गीत बजने चाहिए।”

भारत का पूरा देश क्रिकेट को लेकर पागल है। “ये निश्चित रूप से एक खेल है, लेकिन यहां पागलपन का स्तर कोई दूसरा खेल नहीं खेला जाता। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने फैसले पर विचार करने की जरूरत है। मैं बीसीसीआई की चिंता को समझता हूं, लेकिन क्रिकेट की सनक को ध्यान में रखते हुए मनोरंजन कर को लागू नहीं करना चाहिए ।”  एकदिवसीय क्रिकेट में इंदौर में बनाये गए 5 टॉप स्कोर