क्रिस गेल ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने टी-20 में सबसे पहले लगाया था शतक 1
BANGALORE, INDIA: Australian cricketers celebrate during a day-night match of the triangular one-day cricket series against India at the Chinnaswamy Stadium in Bangalore, 12 November 2003. Australia defeated India by 61 runs. AFP PHOTO/Indranil MUKHERJEE (Photo credit should read INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images)

क्रिकेट में जब से सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 को जोड़ा गया है तब से क्रिकेट का रोमांच और अधिक बढ़ गया है. 20 ओवर का ये खेल टेस्ट और वनडे से बिल्कुल अलग है. किसी भी टीम के पास मैच में वापसी करने के बहुत अधिक मौके नही होते हैं. इस छोटे फॉर्मेट में कम समय में ही क्रिकेट के सभी पहलुओं को देखा जा सकता है.

20 ओवर के टी-20 खेल में बल्लेबाजों के पास सेट होने के लिए बहुत अधिक समय नही होता है. बल्लेबाजी के लिए आते ही बल्लेबाजों को ताबड़तोड़  बल्लेबाजी करनी होती है. इस बीच कई बार बैट्समैन जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगा देते हैं जोकि इस छोटे फॉर्मेट में इतना आसान नही है. तो चलिए आपको ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताते हैं जिसने सबसे पहले टी-20 क्रिकेट का शतक जड़ा था.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने लगाया टी-20 का पहला शतक 

क्रिस गेल ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने टी-20 में सबसे पहले लगाया था शतक 2

क्रिकेट की तरह टी-20 की भी शुरुआत इंग्लैंड में ही हुई है. सबसे पहले 2003 में इंग्लैंड द्वारा एक टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट में एजबेस्टन के मैदान पर ग्लूस्टरशर और वॉरविकशर की टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था. मैच में वॉरविकशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए थे. जवाब में उतरी ग्लूस्टरशर की टीम की ओर से एक ही खिलाड़ी ने मैच ग्लूस्टरशर की ओर कर दिया था.

यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर इयान हार्वे थे. इयान हार्वे ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टी-20 क्रिकेट का पहला शतक जड़ दिया था. हार्वे ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम को 13.1 ओवर में ही जीत दिला दी थी.

Advertisment
Advertisment

क्रिस गेल ने नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने टी-20 में सबसे पहले लगाया था शतक 3

वहीं अगर हार्वे के वनडे करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 72 वनडे मैच खेले. जिसमें 17.87 की औसत से 715 रन बनाए. हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हार्वे ने जबरदस्त प्रदर्श किया है. इसमें उन्होंने 165 मैचों में 15 शतक और 46 अर्धशतक की मदद से 34.60 की औसत से 8409 रन बनाए.