सूरज रणदीव

श्रीलंका की 2001 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर बन गए हैं। वह मेलबर्न की एक कंपनी ट्रांसडेव में बस ड्राइवर के तौर पर काम करते हैं। सूरज रणदीव श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट खेल चुके हैं. उनके नाम 43 विकेट हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 31 मैच खेले और 36 विकेट झटके, वहीं 7 टी-20 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किये। साथ ही रणदीव ऑस्ट्रेलिया में एक लोकल क्लब के लिए भी खेलते हैं।

रह चुके हैं आईपीएल का हिस्सा

सूरज रणदीव आईपीएल

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सूरज रणदीव आईपीएल का हिस्सा भी रह चुके हैं। उन्होंने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 मैचों में गेंदबाजी की थी और 6 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। इस साल सीएसके ने आईपीएल का ख़िताब भी जीता था। इस दौरान उनका इकॉनामी 7.68 का रहा। उन्होंने श्रीलंका की टीम के लिए 2016 में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। साथ ही अपना आखिरी घरेलू मैच भी 2019 में खेला था।

इसके बाद रणदीव 2019 में ही ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। यही नहीं हाल में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब रणदीव ने ऑस्ट्रेलियन टीम को गेंदबाजी अभ्यास भी करवाया था। फिलहाल, रणदीव ऑस्ट्रेलिया में डांडेनॉन्ग क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। इस क्लब के लिए सूरज के अलावा जेम्स पैटिंसन, पीटर सिडल जैसे क्रिकेटर भी खेलते हैं।

सहवाग को नहीं बनाने दिया था शतक

सूरज

2010 में दाम्बुला में 16 अगस्त को खेले गए वनडे मैच को कौन भूल सकता है, जब श्रीलंका के दिए 170 रनो का पीछा कर रही थी और भारत ने 34.3 ओवरों में ही 170 रन तक पहुंच चुका था और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर थे। उस समय सूरज रणदीव ही बोलिंग कर रहे थे। ऐसे में सूरज ने बॉल डाली और सहवाग ने छक्का जड़ दिया। लेकिन, अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। ऐसे में वो छक्का नहीं माना गया और सहवाग अपना शतक नहीं बना पाए।

Advertisment
Advertisment