किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दिया है. जिसके लिए टीमों ने पहले खिलाड़ियों को ट्रेड किया किया और उसके बाद रिलीज करने का फैसला भी लिया. लेकिन अब सभी टीमों का ध्यान 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाले नीलामी पर लगी हुई होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक आईपीएल का खिताब जीतने में सफल नहीं रही है. लेकिन इस बार उनकी टीम ख़िताब अपने नाम करने का पूरा प्रयास करेगी. जिसके लिए ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले को अपना हेड कोच नियुक्त किया है.

Advertisment
Advertisment

जिसके लिए उन्हें नीलामी में 3 ऐसे खिलाड़ियों को वापस खरीदना होगा. जो उनकी टीम के लिए खेल चुके हैं. जिसके कारण उनकी टीम दोबारा मजबूत नजर आएगी. इसलिए उन्हें 19 दिसंबर के नीलामी में बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा. जिससे वो इन 3 खिलाड़ियों को दोबारा अपने साथ जोड़ सके.

1.सैम करन

3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में दोबारा खरीदना चाहेगी किंग्स इलेवन पंजाब 1

इंग्लैंड के युवा आलराउंडर सैम करन पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे. जहाँ पर उन्होंने कुछ मैच में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सैम ने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को हारे हुए मैच में जीत दिला दिया था. ये खिलाड़ी सलामी बल्लेबाजी भी कर सकता है.

सैम करन ने आईपीएल में अब तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला है. जहाँ इस खिलाड़ी ने 9 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23.75 के औसत से 95 रन बनाये. जिसमें अर्द्धशतक भी शामिल था. इस खिलाड़ी ने 172.73 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं. जोकि टी20 फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छा माना जाता है.

Advertisment
Advertisment

गेंद के साथ इन्होने 9 मैच में 32.3 के औसत से 10 विकेट लिए थे. इस बीच उनका इकॉनमी रेट 9.79 का रहा है. हालाँकि उनका स्ट्राइक रेट 19.8 का रहा है. मोहाली के मैदान पर ये खिलाड़ी पंजाब की टीम के लिए उपयोगी आलराउंडर साबित हो सकता है. जिसके लिए पंजाब को नीलामी में पैसा खर्चा करना पड़ेगा.