राधा यादव
picture credit bcci

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. अपने लीग स्टेज के सभी मैच में उन्होंने जीत दर्ज किया है. श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज किया है. प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी राधा यादव ने अपने एक साथी खिलाड़ी को दिग्गज बता दिया.

प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी राधा यादव ने इस खिलाड़ी को बताया दिग्गज

राधा यादव

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ आखिरी लीग मैच में राधा यादव ने गेंद के साथ जिम्मेदारी संभाली और भारतीय टीम को विकेट दिलाये. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किये. जिसके कारण भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को छोटे स्कोर पर रोक लिया. हालाँकि प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी राधा यादव ने मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अपने साथी खिलाड़ी पूनम यादव को दिग्गज बताते हुए कहा कि

” मैं बस गेंद को स्टंप पर ही रखकर अपने खेल को आसानी से आगे बढ़ाना चाहती थी. एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में अब हमने अब तक बहुत अच्छा किया है. अब इसी लय को हमें आगे भी बरक़रार रखने की जरुरत है. पूनम यादव एक दिग्गज खिलाड़ी हैं.”

ऐसा रहा कुछ इस मैच का हाल

टी-20 विश्व कप

मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे भारतीय गेंदबाजो ने गलत साबित कर दिया. श्रीलंका की कप्तान चमारी ने 33 रनों की पारी खेली. जबकि अंत में कविषा दिल्हारी ने 25 रनों की पारी खेली. भारतीय महिला टीम के लिए राधा यादव ने 4 विकेट हासिल किया. जबकि उनका साथ देते हुए राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए.

जिसके कारण श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गँवा कर 113 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर से बहुत अच्छी और तेज शुरुआत हासिल किया. शेफाली वर्मा ने एक बार फिर से 34 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. उसके बाद भारतीय महिला टीम ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर लिया.

Advertisment
Advertisment

अब 5 मार्च को सेमीफ़ाइनल मैच खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम

लीग स्टेज के अपने सभी मैच को जीतकर भारतीय टीम ने खुद को नॉकआउट स्टेज में पहुंचा दिया है. जहाँ पर उनका मुकाबला 5 मार्च को खेला जायेगा. वहां पर भारतीय टीम को बहुत ही शानदार खेल दिखा कर फ़ाइनल में जगह बनानी होगी. उसके साथ ही अब स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी. जिससे वो ये खिताब अपने नाम कर सके.