पीयूष चावला

आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया है. ट्रेडिंग और खिलाड़ियों को रिलीज करने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी का ध्यान 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाला नीलामी पर लगा हुआ है. जहाँ पर सभी अच्छे खिलाड़ियों को टीमें खरीदने के लिए जाएगी.

इस बार नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं. जो कई सालों से आईपीएल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके साथ उन्होंने कई आईपीएल टीमों के लिए बितें सालों में खेला है लेकिन अब उम्मीद लगाई जा रही है की कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी पहली आईपीएल टीम में वापसी कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहे हैं जो नीलामी के बाद अपनी पहली आईपीएल टीम में जा सकते हैं. इस लिस्ट में सभी बड़े खिलाड़ी ही मौजूद हैं. एक खिलाड़ी ने अपनी टीम को खिताब भी जीतने में मदद किया था.

1.युसूफ पठान

5 खिलाड़ी, जो नीलामी के बाद अपनी पहली आईपीएल टीम में वापस लौट सकते हैं 1

2008 के आईपीएल में आलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे. जहाँ पर उन्होंने अपनी टीम को पहला ख़िताब जीतने में मदद भी की थी. लेकिन उसके बाद युसूफ पठान कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा बने. जहाँ पर भी उन्होंने अपनी टीम को खिताब जीतने में मदद की.

युसूफ पठान उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए पिछले दो सीजन खेले. लेकिन अब पठान को हैदराबाद की टीम ने भी अब रिलीज कर दिया है. जिसके कारण अब उम्मीद लगाईं जा रही है की वो अब फिर से राजस्थान रॉयल्स की टीम में वापसी कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक आक्रामक और फिनिशर खिलाड़ी की जरुरत है. जिसे युसूफ पठान पूरी कर सकते हैं. मौजूदा समय में वो घरेलू क्रिकेट में वो बड़ौदा की टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जहाँ पर उन्होंने गेंद के साथ ही विकेट लिए हैं.