राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अब तक दी 22.9 करोड़ सैलरी, लेकिन टीम को जिताया सिर्फ एक मैच 1

जयदेव उनादकट ने आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स, आरसीबी, राइजिंग पुणे सुपरजायंट और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. वह अपनी धीमी गति गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं. आईपीएल 2017 उनके लिए सबसे अच्छा रहा था. इस आईपीएल में उन्होंने 12 मैचों में कुल 24 विकेट हासिल किये थे.

आईपीएल 2018 और 2019 के बने सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

जयदेव उनादकट आईपीएल 2018 और 2019 में सबसे महंगे बिकने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे. आईपीएल 2018 की नीलामी में जहां राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 11.5 करोड़ में खरीदा था. वहीं आईपीएल 2019 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 8.40 करोड़ की कीमत में खरीदा था.

इसके बाद एक बार फिर आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जयदेव उनादकट को 3 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था.

पिछले तीनों सीजन में फ्लॉप साबित हुए जयदेव उनादकट

राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अब तक दी 22.9 करोड़ सैलरी, लेकिन टीम को जिताया सिर्फ एक मैच 2

जयदेव उनादकट के लिए आईपीएल पिछले तीनों सीजन काफी खराब रहे हैं. 2018 में उन्होंने 15 मैच खेले थे, जिसमे उनका इकॉनामी रेट 9.65 का रहा था.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आईपीएल 2019 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 11 मैच खेले थे. जिसमे उन्होंने 10.66 की बहुत खराब इकॉनामी रेट से मात्र 10 विकेट हासिल किये थे. उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. वहीं 2020 का पिछला सीजन भी उनके लिए भुलाने वाला रहा था और वह 9.91 की इकॉनामी रेट से रन खर्च कर बैठे थे.

22.9 करोड़ की सैलरी में टीम को जिताया सिर्फ एक मैच

राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को अब तक दी 22.9 करोड़ सैलरी, लेकिन टीम को जिताया सिर्फ एक मैच 3

जयदेव उनादकट आईपीएल के कुल 80 मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 8.83 की इकॉनामी रेट से कुल 81 विकेट हासिल किये हैं. वह आईपीएल में 2 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं.

वह पिछले 3 सीजन में राजस्थान रॉयल्स से 22.9 करोड़ की मोटी रकम ले चुके हैं और इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच ही जीता पाए हैं. 27 अप्रैल 2019 में राजस्थान का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ था.

इस मुकाबले में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे. जयदेव उनादकट ने अपने 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर कुल 2 विकेट हासिल किये थे. राजस्थान ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था और इस मैच का ‘मैन ऑफ़ द मैच’ जयदेव उनादकट को चुना गया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul