OMG- क्रिकेट मैच में स्लेजिंग करते हुए क्रिकेटर का टूटा जबड़ा, घटना सुनकर आप रह जाएंगे हैरान 1

क्रिकेट के मैदान में क्रिकेटरों को कई तरह से चोटिल होते देखा गया है। खिलाड़ी को मैदान में गिरने के बाद या फिर आपस में टकराने के बाद या कैच लेते हुए गंभीर रूप से चोटिल होते देखा है। वैसे ज्यादातर मौके पर तो फील्डिंग के दौरान डाइव करते हुए क्रिकेटरों को कई बार चोटिल होते देखा गया है।

क्रिकेटर हुआ स्लेजिंग करने से चोटिल

लेकिन क्या आपने कभी इन सभी चीजों के अलावा चिल्लाने से यां यूं कहे कि स्लेजिंग करने से किसी खिलाड़ी को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाते देखा है क्या? नहीं ना, वैसे इस तरह से स्लेजिंग करने से तो कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है।

Advertisment
Advertisment

OMG- क्रिकेट मैच में स्लेजिंग करते हुए क्रिकेटर का टूटा जबड़ा, घटना सुनकर आप रह जाएंगे हैरान 2

आपको हैरानी हो रही होगी कि आखिर हम यहां स्लेजिंग से चोटिल होने की बात क्यों और कैसे कर रहे हैं लेकिन ये सही है कि एक खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ी के विकेट के जश्न मनाने के लिए स्लेजिंग करते हुए चोटिल हो गया।

इंग्लैंड में अजीब घटना, स्लेजिंग करने से खिलाड़ी का टूटा जबड़ा

जी हां… इंग्लैंड में एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान एक बड़ी ही अजीब घटना घटित हुई जहां पर एक गेंदबाज के साथ अनहोनी हो गई जिसमें उसने विरोधी टीम के विकेट लेने के बाद जश्न मनाना शुरू किया इस दौरान उसने जोर से चिल्लाना शुरू किया तो उसका जबड़ा ही निशाने पर आ गया।

OMG- क्रिकेट मैच में स्लेजिंग करते हुए क्रिकेटर का टूटा जबड़ा, घटना सुनकर आप रह जाएंगे हैरान 3

Advertisment
Advertisment

ये हैरतअंगेज घटना इंग्लैंड में एक घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान घटित हुई जब एक गेंदबाज का स्लेजिंग करते हुए जबड़ा टूट गया। बाद में तुरंत ही इस खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया। बात इंग्लैंड में हैस्टिंग क्लब में खेले गए एक मैच की है जहां जेडन रिगन के साथ ये घटना हुई।

मैच में विरोधी टीम के खिलाड़ी का कैच करने के बाद जोर से चिल्लाने पर हुई ये घटना

इस मैच में जेडन रिगन कैच लेने के बाद बल्लेबाज को चिढ़ाने के लिए इतनी जोर से चिल्लाएओ कि वो अपना मुंह बाद में बंद ही नहीं कर सके और जबड़ा लॉक हो गया। जिसमें उन्होंने ड्रोमाना के बल्लेबाज जेफ ब्लम का कैच लिया था।

OMG- क्रिकेट मैच में स्लेजिंग करते हुए क्रिकेटर का टूटा जबड़ा, घटना सुनकर आप रह जाएंगे हैरान 4

वैसे जेफ ब्लम और जेडन रिगन के बीच पिछले ही मैच में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई थी। इसी को देखते हुए जब इस मैच में 99 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे जेफ ब्लम का कैच रिगन ने पकड़ा तो वो ब्लम को चिढ़ाने के लिए कुछ कहने लगे। जोर से चिल्लाने पर रिगन का जबड़ा अपनी जगह से ही हट गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में जबड़े का इलाज होने के बाद रिगन ने कहा कि “मैं कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गया था। जैसा कि अक्सर ही हो जाता है। मैंने सोचा मुझे थोड़ा जोर से चिल्लाना चाहिए। तभी मैंने पाया कि मेरा जबड़ा अपनी जगह से हट गया है। मैं जब अस्पताल में पहुंचा तो वहां चिल्ला रहा था। मेरे मुंह में डॉक्टर ने अंगूठा डालकर जबड़े को सही स्थिति में लेकर आए। जब हम वापस लौट रहे थे तो मेरे दोस्त बीयर पी रहे थे जबकि मैं ऐसा नहीं कर सकता था। इसे लेकर हम बहुत जोर से हंसे।