मुख्य भारतीय चयनकर्ता को उम्मीद तमिलनाडू प्रीमियर लीग से मिलेंगे वॉशिंगटन और नटराजन जैसे खिलाड़ी 1

विश्व क्रिकेट की सबसे हाई वॉल्टेज टी-20 क्रिकेट लीग की तर्ज पर तमिलनाडू में भी पिछले कुछ सालों से टी-20 क्रिकेट लीग खेली जा रही है। तमिलनाडू में खेली जाने वाली इस क्रिकेट का नाम तमिलनाडू प्रीमियर लीग है, यानी टीएनपीएल…. तमिलनाडू प्रीमियर लीग में अबतक कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। ऐसे में तमिलनाडू प्रीमियर लीग भी युवा खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ने का मौका दे रहा है।

मुख्य भारतीय चयनकर्ता को उम्मीद तमिलनाडू प्रीमियर लीग से मिलेंगे वॉशिंगटन और नटराजन जैसे खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

टीएनपीएल से निकल कर आएं है सुंदर और नटराजन

आईपीएल के दसवें सीजन की निलामी में तमिलनाडू के अनजान खिलाड़ी तेज गेंदबाज टी नटराजन और ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने रातों रात नाम कमा लिया। तमिलनाडू प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल की बोली में कूदे और निलामी में ही टीम फ्रेंचाइजी के चहेते बन गए। टी नटराजन को जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया, वहीं वॉशिंगटन सुंदर को आर अश्विन के चोटिल होने के कारण राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट ने मौका दिया। इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित भी किया। टीएनपीएल शुरू होने से पहले लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला, खत्म हो सकता है कई युवा खिलाड़ियों का करीयर

मुख्य भारतीय चयनकर्ता को उम्मीद तमिलनाडू प्रीमियर लीग से मिलेंगे वॉशिंगटन और नटराजन जैसे खिलाड़ी 3

टीएनपीएल से होगी प्रतिभाओं की खोज

Advertisment
Advertisment

इसी तरह एक बार फिर से तमिलनाडू प्रीमियर लीग की शुरूआत होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन तमिलनाडू प्रीमियर लीग में कमेंटेटर के तौर पर शामिल हो रहे हैं। मैथ्यू हेडन ने टीएनपीएल में युवा खिलाड़ियों की खोज को लेकर कहा कि “इस क्रिकेट में उन लोगों का पता चलता है, जो अन्य किसी ओर क्रिकेट में नजर नहीं आते। यहां पर नई कहानियां खोजी जाती है। प्रतिभा तो केवल खोज की तलाश में है। हमने टीएनपीएल में वॉशिंगटन सुंदर को उभरते हुए देखा जिसका असर आईपीएल में भी देखने को मिला। स्टीवन स्मिथ ने उन्हें राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट के लिए पहला ओवर डालने को कहा और उन्होनें इसे साबित भी किया।”

मुख्य भारतीय चयनकर्ता को उम्मीद तमिलनाडू प्रीमियर लीग से मिलेंगे वॉशिंगटन और नटराजन जैसे खिलाड़ी 4

नटराजन और वॉशिंगटन जैसे खिलाड़ी फिर मिलेंगे

साथ ही साथ पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि “मुझे वॉशिंगटन सुंदर के खेल से आश्चर्य हुआ। यहां तक की एमएस धोनी और स्टीवन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को भी आश्चर्यचकित होना चाहिए। वो आईपीएल से पहले पूरी तरह से अनजान खिलाड़ी की तरह था और उसने शुरूआती ओवर में शानदार इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनका खुलासा टीएनपीएल के माध्यम से हुआ। हम आशा करते हैं कि वॉशिंगटन और नटराजन जैसे खिलाड़ी फिर दिखेंगे।”आखिर क्या राज़ छिपा हैं वाशिंगटन सुंदर की 555 नंबर वाली जर्सी में!

मुख्य भारतीय चयनकर्ता को उम्मीद तमिलनाडू प्रीमियर लीग से मिलेंगे वॉशिंगटन और नटराजन जैसे खिलाड़ी 5