अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्टेडियम का उद्घाटन, दिग्गज खिलाड़ियों ने साथ में शेयर की तस्वीरे 1

शुक्रवार को अहमदाबाद में एशिया के बेहतरीन बहुउद्देशीय स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर भारत के कई महान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

 कई दिग्गज मिले मोदी से 

Advertisment
Advertisment

स्टेडियम के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी भी नरेद्र मोदी से मिले. इस दौरान इरफ़ान पठान, पार्थिव पटेल, पुजारा, जयदेव उनादकट मोदी से मिले.  इस अवसर की फोटो सभी खिलाडियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने प्रधामंत्री के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सम्मान बात की हैं.

https://www.instagram.com/p/BV_EhIqg59x/

युवा गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि मैंने अपना पिछला दिन प्रधानमंत्री और देश के चैंपियन खिलाड़ियों के साथ बिताया.

Advertisment
Advertisment

https://www.instagram.com/p/BV_s_bzAHKs/

वही पुजारा ने देश के महान खिलाड़ी भूटिया, अनुप कुमार, श्रीकांत कादंबी, गगन नारंग, सुशील कुमार, पुलेला गोपीचंद, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, दीपा मलिक के साथ फोटो शेयर की. 

विराट के कोच ने बताया किसे लेनी चाहिए टीम इंडिया में अनिल कुंबले की जगह, सहवाग नही बल्कि इस दिग्गज पर जताया भरोसा

https://www.instagram.com/p/BV9tA6JhuS6/

वही तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान ने भी प्रधानमंत्री के साथ अपनों फोटो शेयर की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि प्राउड ऑफ़ इंडिया के साथ रह कर अच्छा लगा.

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि सचिन, सौरव और लक्ष्मण से नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी से पूछ ले कैसा चाहिए कोच

वही स्टार निशानेबाज़ गगन नारंग ने भी मोदी के साथ फोटो शेयर की.

महान फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया ने भी प्रधानमंत्री के साथ विडियो शेयर की. उन्होंने विडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात हैं. फुटबॉल का समर्थन करने के लिए आप का शुक्रिया !

हाल में ही ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज जीतने वाले किदांबी श्रीकांत ने भी प्रधानमंत्री के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि आप से मिलना और बात करना मेरे लिए सम्मान की बात बात हैं. फोटो में देख कर पता चलता है मैं कितना खुश हूँ.