एक बड़ी साझेदारी हमेशा ही मैच का रुख बदल देती है. अगर कोई टीम हार रही हो, लेकीन उसका कोई भी बल्लेबाज अगर एक लम्बी साझेदारी निभा जाये तो उस टीम के वह मैच जितने की सम्भावना बढ़ जाती है.

यहाँ हम अभी तक किसी मैच में किसी खिलाड़ी विशेष द्वारा किसी अन्य खिलाड़ी के साथ शतक लगाने या शतक बनाने में की गयी साझेदारी की सूचि प्रदर्शित की गयी है, इस सूचि में पहला नाम भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, तेंदुलकर ने अभी तक 99 बार अन्य बल्लेबाजो के साथ शतकीय साझेदारी निभाई है.

Advertisment
Advertisment

इस सूचि में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल है.

यहाँ पर उन बल्लेबाजो की सूचि दी गयी है, जिन्होंने सबसे अधिक शतकीय साझेदारी निभाई है:

खिलाड़ी

देश

Advertisment
Advertisment

शतकीय साझेदारी की संख्या

सचिन तेंदुलकर

भारत

99

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया

72

कुमार संगकारा

श्रीलंका

66*

सौरव गांगुली

भारत

66

राहुल द्रविड़

भारत

56

*संगकारा अभी क्रिकेट खेल रहे है.

**आंकड़े 10 मार्च 2015 तक के है.