आईपीएल का नया सीजन साल 2018 धमाकेदार अंदाज में चल रहा है और मैच दर मैच नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. तो वहीं कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जिनको प्लेइंग 11 में जगह ही नहीं मिल पा रही है और वह इस कारण उनका करियर खराब हो रहा है. जी हां हर टीम में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं. जिनको अब तक खेले गए मैचों में जगह ही नहीं मिल पाई है. आइये आपको कुछ ऐसे ही बड़े खिलाड़ियों के नाम बताते हैं.
डेविड विली
चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल शानदार गेदंबाज डेविड विली को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. डेविड विली प्रतिभा के धनी हैं और उनकी गेंदबाजी में धार है लेकिन वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने से चूक रहे हैं. आपको बता दें की केदार जादव के चोटिल जोने के बाद डेविड को टीम में शामिल किया गया.
अगर बात करें उनके टी-20 करियर की तो उसमे डेविड का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इंग्लैड की तरफ से खेलते हुए 20 मैच में 24 विकेट उनके नाम हैं.
टिम साऊदी
टिम साउदी बंगलौर की टिम का हिस्सा हैं लेकिन अब तक उनको मैदान में धमाल मचाने का मौका ही नहीं मिला है. ऐसे में इनके करियर फेलियर की तरफ जा सकता है. साउदी एक दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट ने अब तक उनको एक भी बार मौका नहीं दिया.
इश सोढी
इश सोढी को भी अब तक खेले गए मैचों में एक भी बार मैदान में अपना जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला. राजस्थान रॉयल्स में शामिल इश सोढी को जगह नहीं मिल सकी, लेकिन उनके साथी खिलाड़ियों को मौका दे दिया गया है. हालांकि आपको बता दें, कि उनकी जगह ओफ्रा आर्चर को जगह दे दी गई है. जिससे अब उनके आने का तो टीम में चांस ही खत्म हो गया है. प्लेयिंग 11 में मौका न मिलने से इनके करियर पर रोक लग सकती है.
एलेक्स हेल्स
सनराइजर्स हैदराबाद में भी एक ऐसा ही विदेशी खिलाड़ी है जिसको अभी तक टीम में जगह नहीं मिली. जी हां वह हैं एलेक्स हेल्स जिनको हैदराबाद ने एक भी मौका नहीं दिया और वह मौके की तलाश में हैं जिससे की अपना हुनर दिखा सकें.
सौरभ तिवारी
सौरभ भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनको अभी तक जगह नहीं मिली है. सौरभ को भी अभी तक एक भी मैच में जगह नहीं मिली है और इस तरह से खराब प्रदर्शन की ओर जा रहे हैं. अगर उनको प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया तो लोगों का उनसे ध्यान ही हट जायेगा.
मोईन अली
आरसीबी में शामिल मोईन अली भी उनमे से एक खिलाड़ी हैं जिनको अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि मोईन का प्रदर्शन काफी अच्छा है और अगर उनके आकड़ों पर नजर डालें तो वह बेहतर करते आये हैं.
सचिन बेबी
सनराइजर्स हैदराबाद का एक और खिलाड़ी शामिल है इस फेहरिस्त में जिसको जगह नहीं दी है. अब तक हैदराबाद ने 8 मैच खेले हैं जिसमे से उनको एक भी मैच में जगह नहीं दी गई है.
पार्थिव पटेल
इस फेहरिस्त में बंगलौर का भी एक और खिलाड़ी है जिसको टीम में जगह नहीं मिली है. टीम साउदी के साथ ही पार्थिव पटेल भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनको टीम में जगह नहीं मिली है.
नमन ओझा
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में भी दो खिलाड़ी मौजूद हैं जिनको अभी तक प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. जी हां आपको बता दें की टीम के विकेटकीपर नमन ओझा को अभी एक भी मैच में मौका नहीं दिया गया है.
जयंत यादव
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में एक और खिलाड़ी मौजूद है जिसको टीम में जगह नहीं दी गई है. आपको बता दें की दिल्ली ने कप्तान और टीम मेनेजमेंट ने जयंत को भी एक मौके नहीं दिए. हालांकि अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह काफी अच्छा करते आये हैं.
बहरहाल अब देखना होगा, कि कौन से खिलाड़ी को आखरी वक्त तक जगह मिलती है या नहीं. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि, जब टीम में खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.