IPL Throwback: ये है आईपीएल के 10 सत्र के वो 10 बल्लेबाज जिनके बल्ले से निकला उस सत्र का पहला आईपीएल शतक 1

आईपीएल का नया सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है और ऐसे में एक बार फिर धमाकेदार शॉट्स देखने को मिलेंगे. तो इसके साथ ही कई नए रिकॉर्ड बनेंगे. ऐसे में आज हम उन खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में पहला शतक लगया था.

जी हां, हम आपको उन शानदार खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में पहला शतक ठोक अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल-1 (2008)

Players who hit IPL first century in all seasons

अब जब हम आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, तो ऐसे में शुरुआत भी करते हैं आईपीएल के पहले सीजन से जो साल 2008 में खेला गया था. इस साल ही आईपीएल की शुरुआत हुई थी और कोलकाता की टीम के स्टार खिलाड़ी ब्रेंडन मैकुलम ने विरोधी टीम बंगलौर के खिलाफ खेलते हुए अपनी शतकीय पारी से सभी को चौंका दिया था.

मैकुलम ने 73 गेंदों पर 158 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. यह आईपीएल सीजन का पहला शतक था.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल-2 (2009)

Players who hit IPL first century in all seasons

आईपीएल का दूसरा साल यानी 2009 यह सीजन भी काफी यादगार रहा था. इस सीजन भी शतक लगे लेकिन दो ही खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने शतक ठोका, इसमें पहला शतक एबी डिविलियर्स के नाम रहा. डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी.

आईपीएल-3 (2010)

Players who hit IPL first century in all seasons

आईपीएल के तीसरे सीजन में यानी 2010 में कुल 4 शतक लगे थे. इसमें पहला शतक राजस्थान के खिलाड़ी युसूफ पठान ने लगाया था. युसूफ ने मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 35 गेंदों में 100 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

आईपीएल-4 (2011)

Players who hit IPL first century in all seasons

हर सीजन की तरह चौथे सीजन में भी कई बल्लेबाज आये जिन्होंने अपने धमाकेदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा. इसमें पंजाब के पॉल वाल्थटी ने सीजन का पहला शतक लगाया. पॉल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए 63 गेंदों पर 120 रन बनाये थे. साथ ही आपको बता दें कि, इस सीजन कुल 6 शतक लगे थे.

आईपीएल-5 (2012)

Players who hit IPL first century in all seasons

आईपीएल के 5वें सीजन में भी कुल 6 शतक लगे और एक बेहतरीन सीजन सबित हुआ. इस सीजन में राजस्थान के अजिंक्य रहाणे ने पहला शतक लगाया था. रहाणे ने 60 गेंदों पर 103 रन बनाये थे.

आईपीएल-6 (2013)

Players who hit IPL first century in all seasons

पिछले 5 सीजन में यह देखने को मिला जब किसी न किसी खिलाड़ी ने अपनी शानदार शतकीय पारी खेली थी. तो ऐसे में साल 2013 में भी राजस्थान के खिलाड़ी शेन वाटसन ने सीजन का पहला शतक ठोका था. 58 पर 101 रन बनाये थे. इस सीजन कुल 4 शतक लगे थे.

आईपीएल-7 (2014) 

Players who hit IPL first century in all seasons

मुंबई इंडियंस के लेंडल सिमंस ने साल 2014 का पहला शतक जड़ा था. सिमंस ने मुम्बई की तरफ से खेलते हुए 61 गेंदों और 100 रन बनाये थे. सातवें सीजन में कुल 3 शतक लगे थे.

आईपीएल-8 (2015) 

IPL Throwback: ये है आईपीएल के 10 सत्र के वो 10 बल्लेबाज जिनके बल्ले से निकला उस सत्र का पहला आईपीएल शतक 2

आईपीएल के 8वें सीजन में एक बार फिर ब्रेंडन मैकुलम ने सीजन का पहला शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए थे. जी हां, ब्रेंडन ने चेन्नई से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ 56 पर 100 रन बनाये थे. इस सीजन भी कुल 4 शतक लगे थे.

आईपीएल-9 (2016) 

Players who hit IPL first century in all seasons

साल 2016 में आईपीएल का 9वां सीजन खेला गया जिसमे दिल्ली के क्विंटन डी कॉक ने सीजन का पहला शतक जड़ा था. क्विंटन ने 51 गेंदों पर 108 रन बनाये थे. साथ ही यह सीजन बेहद ख़ास था क्योंकि ये पहले सीजन था जिसमे कुल 7 शतक लगे थे.

आईपीएल-10 (2017) 

Players who hit IPL first century in all seasons

 

इस साल भी दिल्ली के ही एक खिलाड़ी ने अपना शानदार शतकीय पारी खेलते हुए सभी को चौंका दिया था. 22 वर्षीय संजू सेमसन ने आईपील-10 में पहला शतक लगाया था. सेमसन ने 63 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी.