भारत और इंग्लैंड
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं और भारत 2-1 से सीरीज में आगे चल रही है। यही नहीं ये मैच दो दिन में ही ख़त्म हो गया जिससे कई क्रिकेट दिग्गज नाराज हो गए। इस मैच में भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में अपने 400 टेस्ट और कुल 600 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल किए। लेकिन, अब हम बात करेंगे उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें चौथे टेस्ट मैच में मौका नहीं मिलेगा।

ये हैं वो खिलाड़ी

1. मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल भारत और इंग्लैंड
मयंक अग्रवाल जो कर्नाटक के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। इन्होंने घरेलू क्रिकेट के एक सत्र (2017-18) में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 2253 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था। यही नहीं इस वक्त वो भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं लेकिन, सिर्फ बेंच स्ट्रेंथ ही बढ़ा रहे है। यही नहीं मयंक ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 1052 रन भी बनाये हैं।
इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक (243) भी लगाया। लेकिन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के होते हुए उन्हें चौथे मैच में खेलने के लिए मौका मिलना लगभग न के बराबर ही है।

2. के. एल. राहुल 

केएल राहुल
केएल राहुल (कन्नौर लोकेश राहुल) कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ये एक वैकल्पिक विकेटकीपर भी हैं। राहुल ने 2013-2017 तक टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेले थे और उसके बाद 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले। हालाँकि वो टीम का हिस्सा जरूर हैं। लेकिन, मध्यक्रम का पूरा दारोमदार चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के कंधो पर है। ऐसे में राहुल का प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना काफी मुश्किल है।

3. रिद्धिमान साहा 

रिधिमान साहा

दाएं हाथ के बल्लेबाज और बंगाल के लिए विकेटकीपर के तौर पर खेलने वाले रिद्धिमान साहा वैसे तो टीम में हैं, लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नही मिला। क्योकि रिषभ पन्त ने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन विकेट कीपिंग के साथ ही बल्लेबाजी भी की है। जिससे वो टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा बन गये हैं। ऐसे में रिद्धिमान का मैदान पर उतरना काफी कठिन है।

4. कुलदीप यादव 

कुलदीप यादव इ
चाइना मैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव इस वक्त टीम कि बेच स्ट्रेंथ की शोभा बढ़ा रहे हैं। क्योकि अश्विन और अक्षर पटेल के होते हुए उन्हें टीम में जगह मिलना काफी कठिन है और वो भी तब जब अश्विन और अक्षर दोनों ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हों। यही नहीं तीसरे टेस्ट मैच में तो इन दोनों ने मिलकर इंग्लैंड टीम के 30 में से 29 विकेट झटक लिए।

5. हार्दिक पांडया 

हार्दिक पांडया
लम्बे-लम्बे छक्के लगाने में माहिर और टी20 मैचों के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांडया भी टीम में तो हैं लेकिन, मैदान पर उतर कर जलवा दिखाने का मौका उन्हें भी नहीं मिला है। क्योकि मध्यक्रम का जिम्मा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाने के कंधों पर है और रविचंद्रन अश्विन आलराउंडर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में हार्दिक को चौथे टेस्ट मैच में शायद ही मैच में उतरने का मौका मिले।

6. मोहम्मद सिराज 

मोहम्मद सिराज 
5 फुट 10 इंच लम्बे इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में हाल में अच्छा प्रदर्शन किया, और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल भी किया गया। लेकिन, वर्तमान में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अश्विन और इशांत शर्मा के खेल को देखते हुए उन्हें चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है।