यहाँ हम लेकर आये हैं उन खिलाडियों की सूची जो ओ डी आई में लगातार कई पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट नहीं हुए, यानी उन्होंने कुछ न कुछ तो रन तो बनाये ही हैं.

राहुल द्रविड़ ,भारत – 120 पारी
भारतीय टीम के लिए द्रविड़ सबसे विश्वसनीय व् टिकाऊ खिलाडी माने जाते थे. अगस्त 1999 से लेकर फ़रवरी 2004 तक राहुल द्रविड़ 120 पारियों में एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए. लम्बे अरसे बाद फ़रवरी 2004 में ही वी बी सीरीज के तहत वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए बिना कोई स्कोर किये आउट हुए थे.

Advertisment
Advertisment

मार्टिन क्रो, न्यूज़ीलैंड – 119 पारी
1992 विश्व कप के टूर्नामेंट में यह खिलाडी अपनी बल्लेबाज़ी में सरासर अनुरूप रहा. फ़रवरी 1984 से लेकर मार्च 1993 तक कुल 119 पारियों में वह शून्य पर आउट नहीं हुआ.

केपलर वेसेल्स , ऑस्ट्रेलिया/ दक्षिण अफ्रीका – 105 पारी
80 व् 90 के दशक में केपलर एक बढ़िया हरफनमौला खिलाडी थे. और वह ऑस्ट्रेलिया व् दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के लिए खेले. 1983 से लेकर 1994 तक केपलर कभी शून्य पर आउट होकर पविलियन नहीं लौटे.

जावेद मियांदाद, पाकिस्तान – 96 पारी
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ आज भी टीम के बेहतरीन खिलाडियों में से एक माने जाते हैं. वह बहुत आक्रामक बल्लेबाज़ थे और दिसंबर 1986 से लेकर दिसंबर 1992 तक वह बिना कोई स्कोर किये आउट नहीं हुए.

रिची रिचर्डसन , वेस्ट इंडीज – 92 पारी
वेस्ट इंडीज के पूर्व शुरुवाती बल्लेबाज़ रिचर्डसन 1990 से लेकर 1996 तक के लम्बे समय के दौरान कभी ज़ीरो पर आउट नहीं हुए.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद यूसुफ़, एशिया/पाकिस्तान – 92 पारी
पाकिस्तान टीम का यह एक बढ़िया बल्लेबाज़ था और 2005 से 2010 के बीच वह 92 पारियों में बिना रन बनाये नहीं लौटा.

ए बी डी विलियर्स , दक्षिण अफ्रीका – 90 पारी
दक्षिण अफ्रीका के ओ डी आई कप्तान डी विलियर्स 2007 से 2013 तक कुल 90 पारियों में कभी भी शून्य पर आउट होकर मैदान से नहीं लौटे.

डीन जोंस , ऑस्ट्रेलिया – 88 पारी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ डीन भी एक टिकाऊ व् बेहतरीन बल्लेबाज़ थे जो कि 1985 से लेकर 1990 तक हमेशा हर पारी में रन बनाते रहे है.

माइक हसी, ऑस्ट्रेलिया – 88 पारी
सूची में अगला नाम है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ माइक हसी का जिन्होंने 2007 से 2011 तक हर पारी में रन बनाये है.

ग्राहम गूच, इंग्लैंड – 86 पारी
इंग्लैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ग्राहम गूच 1979 से 1991 तक 86 पारियों में कभी भी शून्य पर पॉट नहीं हुए.

महेंदर सिंह धोनी, भारत – 85 पारी
भारतीय टीम के कप्तान धोनी इस खेल के एक बढ़िया बल्लेबाज़ हैं . वह 2007 से लेकर अगस्त 2010 तक कभी किसी पारी में शून्य पर आउट होकर पविलियन नहीं लौटे . अपनी बल्लेबाज़ी से कुछ न कुछ कमाल तो किया ही है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...