महिला विश्वकप फाइनल: भारत के लिए लॉर्ड्स में टुटा वर्षो पुराना रिकॉर्ड, जो आज तक धोनी की टीम न कर पाई वो मिताली ने कर दिखाया 1

क्रिकेट का ‘मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान ने महिला विश्व कप के फाइनल के ऐतिहासिक दिन रविवार को क्रिकेट की नियामक संस्था-मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) अपने नियमों में बदलाव किए। अमूमन इस मैदान पर ढोल और ड्रम ले जाना और बजाना मना है, लेकिन मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए इस बड़े मैच के लिए एमसीसी ने नियमों में बदलाव करते हुए भारतीय प्रशंसकों को ढोल ले जाने की मंजूरी दे दी है।

एमसीसी ने भारतीय प्रशंसक दल ‘भारत आर्मी’ को मैदान के अंदर ढोल ले जाने के लिए अपनी अनुमति दे दी है।   भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्वकप 2019 से 2 साल पहले ही इस खिलाड़ी की जगह टीम में किया पक्की

Advertisment
Advertisment

हार्न या वुवुजेला जैसे संगीत यंत्र लॉर्ड्स में प्रतिबंधित हैं जिसे इंग्लैंड का प्रशंसक दल ‘बार्मी आर्मी’ अपने साथ ले जाती है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से सलाह के बाद एमसीसी ने अपने नियमों में इस फाइनल के लिए ढिलाई बरती।

आईसीसी के टूर्नामेंट के टिकटों पर लिखे नियम व शर्ते एमसीसी से थोड़े इतर होते हैं।   धोनी ने तो नहीं दी हरमनप्रीत कौर को शुभकामनाएँ, लेकिन इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को फाइनल से पहले भेजा खास संदेश

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत आर्मी ने फाइनल के लिए कई संगीत यंत्र ले जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन उसे सिर्फ ढोल मैदान के अंदर ले जाने की अनुमति मिली है। बाकी कोई और यंत्र की अनुमति उसे नहीं मिली।

इसके अलावा लॉर्ड्स पर प्रशंसकों को अधीकतर मैचों में झंडे ले जाने की भी मनाही है, लेकिन आईसीसी ने इस मैच में दोनों देशों के झंडे वितरित किए हैं।   रविन्द्र जडेजा और गौतम गंभीर के बाद यह दिग्गज भी बना पिता ट्वीट कर जाहिर की ख़ुशी

Advertisment
Advertisment