IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 1

क्रिकेट जगत की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल अब कुछ ही दिन दूर है। आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने को है। ऐसे में फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल 13 की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। आईपीएल के इस सीजन के लिए सभी टीमें यूएई में जोर-शोर से मैदान में पसीना बहा रही है और शुरुआत का इंतजार कर रही हैं।

राजस्थान रॉयल्स की ऐसी हो सकती है पहले मैच में प्लेइंग इलेवन

इन सभी टीमों में आईपीएल के पहले ही सीजन की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स भी लगी हुई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम एक बार फिर से खिताब की तरफ देख रही है। उनके अभियान की शुरुआत 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगी।

Advertisment
Advertisment

कोविड पॉजिटिव

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मिशन के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन शुरुआती मैच में उनके कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में आपको दिखाते हैं बिना बड़े खिलाड़ियों के रॉयल्स की कैसी रहेगी पहले मैट में प्लेइंग इलेवन

मनन वोहरा

भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में कई नाम है जिसमें पंजाब के मनन वोहरा को भी माना जाता है। मनन वोहरा ने अपनी काबिलियत को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दिखाया है। मनन वोहरा किंग्स इलेवन पंजाब से होते हुए पिछले सीजन की राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने हैं। मनन वोहरा को रॉयल्स में पिछले साल ज्यादा मौका नहीं मिला था। मनन ने अब तक आईपीएल में 49 मैच में 1012 रन बना चुके हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 2

Advertisment
Advertisment

रॉबिन उथप्पा

राजस्थान रॉयल्स की टीम में इस बार काफी बदलाव हुए हैं। इस टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का नाम शामिल है। रॉबिन उथप्पा पिछले कई सालों से कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम से खेल रहे थे। इस बार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपने पाले में लिया है। उथप्पा ने आईपीएल में 177 मैच खेले हैं जिसमें 4411 रन बनाए हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 3

संजू सैमसन

भारत के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जबरदस्त बल्लेबाज हैं। संजू सैमसन पिछले कई साल से आईपीएल में खेल रहे हैं। संजू राजस्थान रॉयल्स की टीम के तो सबसे खास खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने प्रदर्शन से साबित भी किया है। संजू सैमसन ने इस लीग में अब तक 93 मैच खेले हैं जिसमें 2209 रन बनाए हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 4

शशांक सिंह

आईपीएल के इस सीजन में कई खिलाड़ी डेब्यू करते नजर आएंगे। इनमें से राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी शशांक सिंह को भी डेब्यू का मौका मिलेगा। शशांक सिंह को तो पहले ही मैच में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शशांक ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है जिनमें बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता है।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 5

डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल में कई साल से खेल रहे हैं। डेविड मिलर अब तक तो हमें केवल किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में ही दिखे हैं। लेकिन इस बार डेविड मिलर पंजाब नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में नजर आएंगे। मिलर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक 79 मैच खेले हैं जिसमें 1850 रन बना चुके हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 6

रियान पराग

आईपीएल में सबसे उभरते खिलाड़ियों में पिछले साल रियान पराग का जलवा दिखा था। असम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग ने काफी ज्यादा प्रभावित किया था। रियान एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ ही गेंदबाजी भी कर लेते हैं तो वहीं अच्छे फील्डर हैं। रियान पराग ने पिछले ही साल डेब्यू किया है। वो पिछले सीजन 7 मैच खेले जिसमें 160 रन बनाए तो साथ ही 2 विकेट झटके।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 7

श्रेयस गोपाल

राजस्थान रॉयल्स की टीम में कर्नाटक के स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल को 2018 में मौका मिला। उसके बाद से 2 साल में ही श्रेयस गोपाल ने इस टीम में प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थान बना लिया। श्रेयस गोपाल ने अब तक राजस्थान के लिए दोनों ही सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। गोपाल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 31 मैचों में 127 रन बनाने के अलावा 38 विकेट झटके हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 8

जयदेव उनादकट(कप्तान)

राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले दो सीजन की नीलामी से जयदेव उनादकट पर बड़ा दांव खेल रही हैं। जयदेव उनादकट फिर से राजस्थान रॉयल्स की टीम में हैं। शुरुआत में वो स्टीवन स्मिथ की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी संभाल सकते हैं। जयदेव उनादकट टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में 73 मैच खेले जिसमें 77 विकेट ले चुके हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 9

ओशियन थॉमस

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज ओशियन थॉमस ने अपनी गेंदबाजी से प्रभाव छोड़ा है। ओशियन थॉमस पिछले कुछ साल से आईपीएल में खेल रहे हैं जिनको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मौका दिया। थॉमस ने अब तक आईपीएल में कुछ ही मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 4 मैच खेलने का मौका हासिल किया जहां वो 5 विकेट लेने में कामयाब रहे।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 10

वरुण आरोन

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज वरुण आरोन आईपीएल में कई टीमों से खेल चुके हैं। वरुण आरोन एक बहुत ही तेज गति से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में वो पिछले सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। वरुण आरोन ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 47 मैच खेल चुके हैं जिसमें 42 विकेट झटके।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 11

अंकित राजपूत

आईपीएल के इस सीजन में उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत राजस्थान रॉयल्स में खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन तक अंकित राजपूत किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। वो इस बार रॉयल्स की टीम में हल्ला बोलेंगे। अंकित राजपूत का पहले मैच में खेलना तय है। उन्होंने अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले हैं जिसमें 22 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स इन 11 खिलाड़ियों के साथ कर सकती है अपने अभियान का आगाज 12