IPL 2019: प्लेइंग इलेवन में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दी सफाई, बताया वजह 1

आईपीएल की गत विजेता और सबसे सफल टीमों में शामिल चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की शानदार शुरुआत की है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने पहले मैच में आरसीबी और दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा चुकी है। सीएसके इस अभी तक इस सीजन की एकमात्र अजेय टीम भी है। पहले दोनों मैचों में टीम सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी।

स्टीफन फ्लेमिंग ने दी सफाई

IPL 2019: प्लेइंग इलेवन में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दी सफाई, बताया वजह 2

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स पहले दोनों मैचों में 8 भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैच में उतरी। फाफ डूप्लेसी और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हुए हैं। तीसरे मैच से पहले इसपर बयान देते हुए टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा

“हम विदेशी या भारतीय खिलाड़ियों पर आधारित टीम को नहीं देखते हैं। हरभजन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन विकल्प थे, जिसका हमने पिछले दो मैचों में इस्तेमाल किया था। अगर हम दायें हाथ के बल्लेबाज का सामना कर रहे हैं तो सैंटनर आ सकते हैं। आपको चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाना अनिवार्य नहीं है।”

पिच पर भी दिया बयान

IPL 2019: प्लेइंग इलेवन में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दी सफाई, बताया वजह 3

चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गये सीजन के पहले मैच में पिच काफी धीमी थी। इसी वजह से स्पिन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था।

पिच के बारे में कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“हमने पिच पर देखी है। यह काफी बेहतर दिख रहा है। यह काफी ठोस और कॉम्पैक्ट भी दिख रहा है, लेकिन पहली गेंद फेंकते ही हमें लचीला होना पड़ता है और यह कैसे व्यवहार करता है और उसी के अनुसार खेलता है।”

राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला

IPL 2019: प्लेइंग इलेवन में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने पर स्टीफन फ्लेमिंग ने दी सफाई, बताया वजह 4

स्टीफन फ्लेमिंग की चेन्नई सुपर किंग्स सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान पर खेला जायेगा। टीम अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है और अपने जीत का क्रम जारी रखना चाहेगी।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन की शुरुआत काफी खराब रही है। पहले मैच में मांकडिंग विवाद के बाद दूसरे मैच में टीम 199 का लक्ष्य नहीं बचा पाई थी। इस मैच के साथ वह अपनी जीत का खाता खोलना चाहेंगे।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।