इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को क्या होता है दोहरा फायदा 1

आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल से होगी और इसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी कल और परसो यानि कि 27 और 28 जनवरी को होगी। इस नीलामी प्रक्रिया से पहले सभी क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटर इसके ऊपर अपनी राय देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने भी अपनी राय रखी है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल से क्रिकेटर के स्कील में बहुत सुधार आता है। उनका खेल में काफी निखार आता है। इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि दुनिया भर के क्रिकेटर को आईपीएल में खेलने की वजह से प्रेशर में खेलने की आदत होती है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को होता है फायदा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को क्या होता है दोहरा फायदा 2

अपने देश के खिलाड़ियों के बारे में बोलते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि जो रूट और बेन स्टोक्स दो ऐसे प्लेयर हैं, जो आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं। उन्होंने कहा जो रूट अगर में आईपीएल में अच्छा खेलते हैं तो इंग्लैंड के लिए भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि रूट में आईपीएल में खेलने से उनके खेल में काफी निखार आएगा।

उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स भी एक ऐसे प्लेयर हैं जो आईपीएल में काफी तव्वजों पा सकते हैं और उन्होंने पिछले सीजन में ऐसा किया भी है। उन्होंने कहा कि बेन हल्के हाथ से खेलना जानते हैं और उनके शॉट्स गैप में जाते हैं और साथ ही उनकी गेंदबाजी भी लाजवाब होती है। पूरी तरीके से बेन एक शानदार ऑलराउंडर हैं और लेकिन आईपीएल में खेलने से आपको नए और तेज हिट्स मारने की आदत बन जाती है।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने कहा कि इंग्लिश खिलाड़ियों को दवाब में खेलने की आदत नहीं है इसलिए आईपीएल के नॉकआउट मैचों में खेलने से उन्हें प्रेशर में खेलने की आदत हो जाती है।

नीलामी में होगा खिलाड़ियों का फैसला

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया आईपीएल में खेलने से खिलाड़ियों को क्या होता है दोहरा फायदा 3

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा कि विराट, स्मिथ और विलियम्यन तीनों अपने-अपने टीमों के कप्तान हैं और आईपीएल में इनकी भूमिका काफी अहम होगी। यो तीनों बहुत बड़े और विश्वनीय प्लेयर हैं। बहराल, अगले दो दिनों में ये निश्चित हो जाएगा कि कौन सा प्लेयर कौनसी टीम में खेलेगा और उन्हें कितने दाम में खरीदा जाएगा। भारत के बड़े-बड़े प्लेयर जैसे युवराज, गंभीर और हरभजन के ऊपर सबकी नजर हैं तो वहीं विदेशी खिलाड़ियों में रूट, स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मैक्सवेस, गेल जैसे खिलाड़ियों पर भी सबकी नजर है।