Rajasthan Royals

शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर आ चुकी है। इसमें कोई शक नहीं है कि टीम में डेविड वॉर्नर के आने से दिल्ली कैपिटल्स पहले से और भी ज्यादा बेहतर हो चुकी है।

वॉर्नर भले ही अपने पहले मुकाबले में ओपनिंग के तौर पर फ्लॉप रहे लेकिन बाकी के तीन मुकाबलों में जबरदस्त कमबैक करते हुए तीनों ही मैचों में अर्धशतक जड़ दिये। वहीं डेविड वॉर्नर का मुकाबला करने के लिए Rajasthan Royals के पास जॉस बटलर जैसे आक्रमक बल्लेबाज मौजूद है। बटलर मैदान में आते ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सामने वाले गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन कैसी होने वाली है चलिए एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

जीत के लिए तैयार है Rajasthan Royals

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ ऐसी होगी Rajasthan Royals की Playing XI! 1

शुक्रवार यानी की 22 अप्रैल को Rajasthan Royals का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। इस मुकाबले में दोनो ही टीमों के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद है। Rajasthan Royals की तरफ से इस मुकाबले में भी ओपनिंग के तौर पर जॉस बटलर और देवदूत पड्डीकल को देखा जा सकता है। बटलर ने अबतक काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में अबतक 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं पड्डीकल की बात करे तो इन्होंने भी अबतक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन ये हमेशा ही तेजी से रन बनाने के चक्कर में जल्दी आउट हो जाते हैं। उन्हें बटलर के साथ मिलकर टिक कर खेलने की जरूरत है।

Rajasthan Royals को अपने मिडिल ऑर्डर पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। दोनों ही ओपनर्स के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर को बिखरते देर नहीं लगती है। वहीं गेंदबाजी की बात करे तो Rajasthan Royals के खेमे में चहल, बोल्ट और अश्विन जैसे घातक गेंदबाज है जो सामने वाले बल्लेबाज की धज्जियां उड़ा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को Rajasthan Royals के गेंदबाजों से थोड़ा बच कर रहना होगा। केकेआर के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू कर चुके ओबेड मैक्कॉय ने आते ही तहलका मचा दिया है। इन्होंने अपने पहले मैच में ही Rajasthan Royals की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाये थे।

Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कुछ ऐसी होगी Rajasthan Royals की Playing XI! 2

Advertisment
Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मुकाबले में Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है,

जॉस बटलर, देवदूत पड्डीकल, संजू सैमसन (कप्तान), करुण नायर, शिमरोन हेथमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैक्कॉय, युजवेंद्र चहल।