PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 1

दिल्ली डेयरडेविल्स आज अपने नए कप्तान के साथ होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला में उतरेगी। गौतम गंभीर के बाद टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज श्रेयश अय्यर को सौंपी गई है। अय्यर से दिल्ली के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। वहींं दूसरी तरह दिनेश कार्तिक की ब्रिगेड दिल्ली को घर में पटकनी देने की मंशा से उतरेगी। दिल्ली के खिलाफ उतरने वाली केकेआर की प्रेडिक्ट इलेवन पर आइए एक नजर डाले। केकेआर आज अपनी टीम में दो एक बदलाव के साथ उतर सकती है।

1- क्रिस लिन

Advertisment
Advertisment
PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 2
(Photo Source: BCCI/IPL)

केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का अभी तक प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। लिन एक बार फिर बतौर सलामी बल्लेबाज उतर सकते हैं। केकेआर का पिछला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ईडन गार्डेन में हुआ था। इस मैच में लिन ने 74 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।क्रिस लिन अभी तक 6 मैचों में 181 रन बना चुके हैं।

2-रॉबिन उथप्पा

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 3

क्रिस लिन के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में रॉबिन उथप्पा नजर आ सकते हैं। पिछले कुच मैचों में सुनील नरेन सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफल नहीं हुए हैं। ऐसे में उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव संभव है। उथप्पा अभी तक इस सीजन के 6 मैचों में 162 रन बना चुके हैं। पिछले मैच में उथप्पा ने 34 रन की पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

3- सुनील नरेन

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 4

सुनील नरेन केकेआर के सबसे उम्दा खिलाड़ियों में से एक हैं। गेंद के साथ बल्ले से भी धमाल मचाने की क्षमता सुनील नरेन में है। अभी तक नरेन 6 मैचों में 108 रन बना चुके हैं। वहीं 8 विकेट भी झटके हैं।

4- नितीश राणा

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 5

केकेआर के बेहतरीन युवा बल्लेबाज नितीश राणा ने इस आईपीएल सीजन अपनी प्रतिभा का लोहा जमकर मनवाया। बल्लेबाजी के साथ नितीश ने गेंदबाजी में खूब कहर बरपाया। नितीश राणा इस आईपीएल में 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं बल्ले से 165 रन भी बनाए।

5- दिनेश कार्तिक

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 6

कप्तान दिनेश कार्तिक पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। दिनेश कार्तिक की नेतृत्व में केकेआर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। अभी तक केकेआर ने छह में से जीत मैचों में जीत दर्ज की है। कार्तिक 6 मैचों में 194 रन बना चुके हैं।

6- शुभमन गिल

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 7

अंडर-19 विश्वकप के हीरो शुभमन गिल को इस मैच में भी मौका दिया जा सकता है। हालांकि गिल अभी तक किसी भी मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

7- आंद्रे रसेल

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 8

तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से बीच मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि इस मैच में उनके खेलने की उम्मीद है। रसेल इस आईपीएल सीजन में कई बार अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला चुके हैं।

8-मिचेल जॉनसन

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 9

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मिचेल जॉनसन को टीम में जगह दी जा सकती है। जॉनसन को टॉम कुरन के जगह शामिल किया जा सकता है। जॉनसन इस आईपीएल सीजन अभी तक केवल 2 मैच ही खेले हैं। पहला आरसीबी के खिलाफ और दूसरा हैदराबाद के खिलाफ खेला था।

9- पीयूष चावला

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 10

पीयूष चावला इस सीजन के सभी मैचों में टीम का हिस्सा रहे। दिल्ली के खिलाफ होने वाले 7 वें मैच में भी वो टीम में शामिल रहेंगे। पीयूष चावला ने 6 मैचों में 20 ओवर गेंदबाजी करते हुए 158 रन दिए और 6 विकेट झटके।

10-शिवम मावी

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 11

इस साल अपने करियर का पहला आईपीएल खेल रहे शिवम मावी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। मावी गेंदबाजी और रफ्तार के सभी कायल हैं। शिवम इस सीजन केकेआर की तरफ से 4 मैच खेल चुके हैं।

11- कुलदीप यादव

PLAYING XI: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ गेंदबाजी में एक अहम बदलाव के साथ उतरेगी केकेआर 12

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव केकेआऱ के किफायती गेंदबाजी में से एक हैं। कुलदीप ने अभी तक 6 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 18.2 ओवर में 151 रन दिए। दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर कुलदीप कहर बरपाते हुए दिखाई देंगे।