यॉर्कर

यॉर्कर, गेंदबाजों का ये वो हथियार है जहां अच्छे-अच्छे बल्लेबाज की हालत खराब हो जाती है. क्रिकेट इतिहास में तेज गेंदबाज यॉर्कर गेंद का इस्तेमाल हमेशा ब्रम्हास्त्र की तरह प्रयोग करते रहे हैं. 80 से 90 के दशक में वसीम, अकरम, वकार यूनुस, वॉल्स और एम्ब्रोस जैसे गेंदबाज का यॉर्कर प्रमुख हथियार था.

वर्तमान में भी जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों को यॉर्कर फेकने में महारथ हासिल है. कहते हैं ना ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका कोई हल ना हो. आज हम ऐसे ही तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो यॉर्कर गेंद पर बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. यॉर्कर जैसे खतरनाक नाक गेंद को इन्होंने इतना साधारण बना दिया है कि आज पूरा क्रिकेट जगत इन बल्लेबाजों की बल्लेबाजी का कायल है.

Advertisment
Advertisment

1- महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni)

यॉर्कर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) ने यॉर्कर गेंद पर शॉट लगाने का एक अलग ही उदाहरण पेश किया है. उनका हेल्कॉप्टर शॉट अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर देता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने करियर के शुरूआती दिनों में जब धोनी यॉर्कर गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेला करते थे तब गेंदबाज एक पल के लिए उन्हें देखते ही रह जाते थे.

महेंद्र सिंह धोनी उन बल्लेबाजों में शुमार हैं जो यॉर्कर जैसी खतरनाक गेंद को भी साधारण गेंद बनाकर उसमें छक्का लगाने की काबिलियत रखते हैं. उनके द्वारा इजात किया गया हेलीकॉप्टर शॉट आज युवा बल्लेबाजों का फेवरेट शॉट माना जाता है. यॉर्कर गेंद पर पलक छपकते ही छक्का जड़ने वाले धोनी रिटाएरमेंट के बाद अभी भी आईपीएल में चेन्नई सपरकिंग्स के कप्तान हैं.