आईपीएल प्लेऑफ: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का बाकी टीम पर पड़ेगा ये प्रभाव 1

आईपीएल 2019 के महत्वपूर्ण मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में मुकाबला हो चुका है। उस मैच में अल्जारी जोसेफ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने अपने नाम किया था। इस मैच प्ले ऑफ के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

मुंबई इंडियंस जीती तो?

आईपीएल प्लेऑफ: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का बाकी टीम पर पड़ेगा ये प्रभाव 2

Advertisment
Advertisment

तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने अभी तक खेले 12 मैचों में 7 जीत दर्ज की है। मुंबई का रनरेट भी 0.35 का है। यह टॉप पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरे नंबर की दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर है।

मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत हासिल करती है तो उनके 16 अंक हो जायेंगे और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच जाएगी। इसके साथ ही टीम प्लेऑफ में पहुँचने वाली तीसरी टीम भी बन जाएगी।

वहीं मुंबई की जीत के बाद कई अन्य टीम भी इस टूर्नामेंट में बने रहेंगे। इसमें राजस्थान रॉयल्स का नाम सबसे ऊपर है। वहीं किंग इलेवन पंजाब के लिए भी मुंबई इंडियंस का इस मैच को जीतना महत्वपूर्ण है।

सनराइजर्स हैदराबाद जीती तो?

आईपीएल प्लेऑफ: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का बाकी टीम पर पड़ेगा ये प्रभाव 3

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक खेले 12 मैचों में 6 जीत हासिल की है। टीम के अभी 12 अंक हैं लेकिन उनका रनरेट 0.71 का है। यह टूर्नामेंट में सभी टीमों से बेहतर है। इसी वजह से 14 अंक के बावजूद हैदराबाद प्लेऑफ में पहुँचने की प्रबल दावेदार बन जाएगी।

इसके साथ ही हैदराबाद की जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। राजस्थान के 13 मैचों में 11 अंक हैं और अगले मैच में जीत हासिल करने के बावजूद उसके सिर्फ 13 अंक ही हो पाएंगे।

मुंबई इंडियंस इस मैच को हारती है तो उनपर भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा हो जायेगा। उसे केकेआर के खिलाफ अंतिम मैच खेलना है और 0.1 की रनरेट वाली केकेआर अगले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगी। केकेआर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो मुंबई और उनका मैच काफी महत्वपूर्ण हो जायेगा।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।