शोएब अख्तर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। इसके बाद जाहिर तौर पर टीम इंडिया को उनकी कमी खलने वाली है। मगर इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अटपटी सी बात कही है। उनका कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री को महेंद्र सिंह धोनी से गुजारिश करनी चाहिए की वह टी20 विश्व कप खेलें।

टी20 विश्व कप खेल सकते थे धोनी

धोनी

Advertisment
Advertisment

एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद अचानक ही एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया। मगर अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर शोएब अख्तर का मानना है कि माही आगामी टी20 विश्वकप खेल सकते थे। उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि वह (धोनी) टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते थे। जिस तरह भारत अपने सितारों का सम्मान करता है, उन्हें पहचान देता है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि वे धोनी को टी20 में जरूर खिलाते। लेकिन यह खिलाड़ी की अपनी पसंद होती है। लेकिन फिर वही बात, धोनी सब कुछ जीत चुके हैं। रांची से आए एक खिलाड़ी ने सारे भारत को झूमने पर मजूबर कर दिया और क्या चाहिए। आखिर में यह मायने रखता है कि दुनिया आपको याद करे और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भूलने देगा।’

प्रधानमंत्री को करनी चाहिए धोनी से अनुरोध

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया गया। अब अगला टी20 विश्व कप 2021 में भारत की मेजबानी और 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। मगर अख्तर का मानना है कि धोनी भविष्य में पीएम नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा,

‘आप कुछ कह नहीं सकते, प्रधानमंत्री उन्हें फोन करके टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुरोध कर दें। यह भी हो सकता है। इमरान खान को जनरल जिया-उल-हक ने 1987 के बाद क्रिकेट न छोड़ने को कहा था, और वह खेले। आप प्रधानमंत्री को न नहीं कह सकते।’

धोनी को मिलना चाहिए था फेयरवेल मैच

धोनी

एमएस धोनी ने अचानक संन्यास का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया। माही पिछले एक साल से क्रिकेट से दूर थे, ऐसे में उन्हें फेयरवेल मैच तब मिल सकता था, जब वह पहले से अपने संन्यास के बारे में बताते। मगर हमेशा से ही देखा गया है कि एमएस ने भारत के लिए निस्वार्थ भाव से क्रिकेट खेला है। ऐसे में उन्हें फेयरवेल मैच की चाहत शायद ही रही हो। मगर अख्तर का मानना है कि एमएस को फेयरवेल मैच मिलना चाहिए था।

Advertisment
Advertisment

‘भारत धोनी को एक फेयरवेल मैच देने के लिए तैयार हो जाएगा, मेरा यकीन करें। अगर वह खुद नहीं चाहते तो अलग बात है लेकिन भारत तैयार होगा। उनके आखिरी एक-दो टी20 मैचों को देखने के लिए पूरा स्टेडियम भरा होगा।’