Jay-Shah-and-Sourav-Ganguly-2

गुजरात में आने वाले कुछ ही दिनों में निकाय चुनाव होंगे। लेकिन आगामी चुनाव से पहले गुजरात बीजेपी के प्रमुख ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 60 साल से अधिक उम्र के लोग और नेताओं के रिश्तेदारों एवं जो लोग पहले से ही कॉर्पोरेशन में तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, वह इस बार उनका टिकट काट दिया गया है।

उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा। इसी बीच बीजेपी ने मोदी की भतीजी को भी टिकट देने से मना कर दिया है। इसी बीच अब पीएम के भाई प्रहलाद मोदी ने जय शाह के बीसीसीआई सचिव होने पर सवाल उठाए हैं।

Advertisment
Advertisment

पीएम के भाई ने उठाया जय शाह पर सवाल

पीएम मोदी के भाई ने उठाया जय शाह के बीसीसीआई सचिव होने पर सवाल, कहा..... 1

साल 2019 के अक्टूबर में जय शाह को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का सचिव बनाया गया था। जय शाह  फिलहाल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली व कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के साथ काम कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम के भाई ने अमित शाह के बेटे जय शाह के सचिव होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा-

“अगर राजनाथ सिंह के बेटे सांसद बन सकते हैं, अगर मध्य प्रदेश के वर्गीस जी के बेटे विधायक हो सकते हैं और अगर गृहमंत्री के बेटे जय, जिनका क्रिकेट में कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं है (कम से कम मेरी जानकारी में) और ना ही मैंने उनकी इस क्षेत्र में किसी उपलब्धि के ही बारे में पढ़ा है, बावजूद इसके उन्हें क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ज़िम्मेदारी दी गई है।”

उनके पास नहीं है कोई डिग्री

जय शाह

 

Advertisment
Advertisment

जय शाह को लेकर लोग हमेशा से सवाल उठाते रहते हैं, इसी क्रम में मोदी के भाई ने उनके डिग्री पर सवाल उठाते हुए कहा-

“उनके पास क्या कोई डिग्री है कि वो सरकार के लिए उपयोगी हैं? और बीजेपी समेत दूसरे पक्षों से उन्हें लगातार सपोर्ट मिल रहा है। और अगर वो क्रिकेट बोर्ड के सचिव बन सकते हैं तो पार्टी दो सामानांतर तरीक़ों से काम कर रही है।”

बीजेपी ने काटा पीएम की भतीजी का टिकट?

पीएम मोदी के भाई ने उठाया जय शाह के बीसीसीआई सचिव होने पर सवाल, कहा..... 2

हाल ही में गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल नेआगामी चुनाव के उम्मीदवारों के लिए नए नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि 60 साल से अधिक आयु के लोगों, नेताओं के रिश्तेदारों और जो लोग पहले से ही कॉर्पोरेशन में तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं, उन्हे आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। ऐसे में मोदी की बहतिजी का भी टिकट कट गया है।

Ashish Yadav

We research, write and report – that’s our job.