IPL 2019- इस टीम ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई तो ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में इन दोनों खिलाड़ियों का वर्चस्व 1
PC_IPLT20.COM

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का कांरवां अब अपने अंतिम चार टीमों की जंग के बीच पहुंच चुका है जहां से अब हर मैच का परिणाम टीमों के प्लेऑफ की किस्मत का फैसला कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच भी रनों और विकेट ही होड़ अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुकी है।

अंतिम चार में कौन सी टीमें कर सकती हैं क्वालिफाई

अंतिम चार की जंग में सभी टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के लिए थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन ये टीमें आने वाले दिनों में दूसरी टीमों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।

Advertisment
Advertisment
IPL Final to be held in Hyderabad on May 12

जहां तक अंक तालिका की बात करें तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को सनराईजर्स हैदराबाद को हराने के साथ ही प्ले ऑफ के लिए करीब-करीब क्वालिफाई कर लिया है। जो 11 मैचों के बाद 16 अंक बटोर चुकी है। तो वहीं दूसरे स्थान पर 14 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूद है।मुंबई 12 अंकों के साथ तीसरे और 10 अंक के साथ सनराईजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर हैं।

इस तरह से अंक तालिका में हर मैच के साथ बढ़ रहा है रोमांच

टीममैच जीतहार  नेट रनरेटअंक
चेन्नई सुपर किंग्स1183+0.09116
दिल्ली कैपिटल्स1174+0.18114
मुंबई इंडियंस1064+0.35712
सनराईजर्स हैदराबाद1055+0.65410
किंग्स इलेवन पंजाब1055-0.04410
कोलकाता नाइट राईडर्स1046-0.2568
राजस्थान रॉयल्स1037-0.4706
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1037-0.8366

डेविड वार्नर मजबूती के साथ हैं ऑरेंज कैप के साथ

पॉइंट टेबल में तो टीमों के बीच और भी टक्कर देखने को मिल रही है लेकिन ऑरेंज कैप की बात करें तो यहां पर सनराईजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का एकछत्र राज देखने को मिल रहा है। डेविड वार्नर हर मैच में अपनी निरंतरता के साथ ऑरेंज कैप के मजबूत दावेदार बन चुके हैं।

IPL 2019- इस टीम ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई तो ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में इन दोनों खिलाड़ियों का वर्चस्व 2

डेविड वार्नर रनों की रेस में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में 574 रन बना चुके हैं। तो वहीं उनके बाद उनके ही साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो का नाम है जो 10 मैचों में 445 रन बना चुके हैं। तो किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल 421 रन बना चुके हैं।

Advertisment
Advertisment
बल्लेबाजमैचरनऔसत
डेविड वार्नर(सनराईजर्स)1057471.57
जॉनी बेयरेस्टो (सनराईजर्स)1044555.62
क्रिस गेल (किंग्स इलेवन)1042152.62
शिखर धवन(दिल्ली कैपिटल्स)1140140.10
केएल राहुल(किंग्स इलेवन)1039957.00

पर्पल कैप के दावेदार में कगिसो रबाडा सबसे आगे

इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पूरी तरह से आगे चल रहे हैं। यहां पर रबाडा को कोई फिलहाल तो चुनौती देता नजर नहीं आ रहा है।

IPL 2019- इस टीम ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई तो ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में इन दोनों खिलाड़ियों का वर्चस्व 3

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा अब तक खेले 11 मैचों में अपने नाम 23 विके कर चुके हैं। तो वहीं उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का नाम है जो 11 मैचों में 16 विकेट ले चुके हैं।तो तीसरे स्थान पर अब चेन्नई सुपर किंग्स के ही तेज गेंदबाज दीपक चाहर आ चुके हैं जो 11 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं।

गेंदबाजमैचविकेटइकॉनोमी
कगिसो रबाडा(दिल्ली)11237.83
इमरान ताहिर(सुपर किंग्स)11166.23
दीपक चाहर(सुपर किंग्स)11146.95
युजवेन्द्र चहल(आरसीबी)11147.53
मोहम्मद शमी(किंग्स इलेवन)10138.70

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।