पॉइंट्स टेबल : बैंगलोर के एक और हार के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, ये 4 टीम कर रही क्वालीफाई 1

देश में चल रहे आईपीएल 2018 की पॉइंट्स टेबल में रोज उलटफेर हो रहा है. कभी कोई टीम टॉप आ रही है, तो कभी कोई टीम…

जैसे आईपीएल 2018 के मैच खेले जा रहे है. वैसे-वैसे आईपीएल की पॉइंट्स टेबल भी और दिलचस्प होती जा रही है. आज रविवार 29 अप्रैल को आईपीएल 2018 के दो मैच खेले गये और इन दो मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है.

Advertisment
Advertisment

राजस्थान को हरा सनराइजर्स पहुंची टॉप पर 

पॉइंट्स टेबल : बैंगलोर के एक और हार के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, ये 4 टीम कर रही क्वालीफाई 2

आपकों बता दे, कि रविवार को दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल की टीम को 11 रन से हरा दिया था और पॉइंट्स टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित किये थे. सनराइजर्स हैदराबाद के इन दो अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में 12 अंक हो गये है और वह टॉप पोजीशन पर आ गई है.

दिल्ली की टीम अभी भी सबसे निचले स्थान पर 

Advertisment
Advertisment

पॉइंट्स टेबल : बैंगलोर के एक और हार के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, ये 4 टीम कर रही क्वालीफाई 3

आपकों बता दे, कि अगर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान की टीम की बात करे, तो वह टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की है. दिल्ली की टीम अपने 7 मैचों में से 5 मैच हार चुकी है. जिसके चलते वह मात्र 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल के सबसे निचले स्थान पर है.

अभी कोई टीम नहीं हुई है प्लेऑफ़ की रेस से बाहर 

पॉइंट्स टेबल : बैंगलोर के एक और हार के बाद बदला पॉइंट टेबल का समीकरण, ये 4 टीम कर रही क्वालीफाई 4

आपकों बता दे, जैसे-जैसे लीग मैच खत्म होने को होंगे, पॉइंट्स टेबल की जंग का रोमांच उतना ही बढ़ता जायेगा. सभी टीमें प्लेऑफ़ में जगह बनाने की कोशिश कर रही है और अब तक कोई भी टीम पूरी तरीके से प्लेऑफ़ की रेस से बाहर नहीं हुई है और ना ही किसी टीम का स्थान अभी प्लेऑफ़ में पक्का हुआ है.

इस प्रकार है 29 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल :

   TEEM     M    W   L  PT  NRR
   SRH  8  6  2  12  +0.514
   CSK  7  5  2  10  +0.538
   KXIP  7  5  2  8  +0.228
   KKR  8  4  4  8  +0.110
   RR  7  3  4  6   -0.751
   MI  7  2  5  4   -0.033
   RCB  7  2  5  4   +0.447
   DD  7  2  5  4   -0.482

 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul