Nidahas Trophy: अगर आज बांग्लादेश से हारती है टीम इंडिया तो जाने क्या होगा भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण 1

आज बुधवार, 14 मार्च को निदहास ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला खेला जायेगा. हर बार की तरह इस बार भी यह मैच कोलम्बो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट, स्टेडियम में खेला जायेगा. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि दोनों टीमों का इस त्रिकोणीय टी ट्वेंटी श्रृंखला में यह दूसरी बार आमना सामना देखने को मिलेगा.

पहले मैच में रोहित एंड कंपनी ने बांग्लादेशी टीम को पूरे 6 विकेट से हराया था और एक रोमांचक जीत दर्ज की थी. आज होने वाले मैच में भी टीम इंडिया को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं.

Advertisment
Advertisment

कौन बनाएगा फाइनल में जगह 

Nidahas Trophy: अगर आज बांग्लादेश से हारती है टीम इंडिया तो जाने क्या होगा भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण 2

अभी तक इस ट्राई सीरीज में कुल चार मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी टीम फाइनल में अपना स्थान पक्का नहीं कर सकी हैं. आज अगर भारतीय टीम बांग्लादेश की टीम को हराने में सफल रहती हैं, तो फाइनल में अपना स्थान शत प्रतिशत पक्का कर लेगी.

टीम इंडिया ने अभी तक सीरीज में तीन मैच खेले हैं और दो में जीत दर्ज की हैं, जबकि मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमे एक एक जीत अपने नाम कर चुकी हैं. त्रिकोणीय श्रृंखला में बने रहने के लिए बांग्लादेशी टीम के लिए आज का मैच जीतना काफी अहम हैं.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा हैं अंक तालिका का हाल 

Nidahas Trophy: अगर आज बांग्लादेश से हारती है टीम इंडिया तो जाने क्या होगा भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण 3

टीमे  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट / अंक 
भारत  3 2 1 +0.210 / 4
श्रीलंका  3 1 2 -0.072 / 2
बांग्लादेश  2 1 1 -0.031 / 2

 

अब जाने कैसे कैसे मिल सकता हैं फाइनल का टिकेट:

14 मार्च को होने वाली मुकाबले में अगर बांग्लादेश जीत दर्ज करती हैं, तो वो चार अंकों के साथ के साथ भारत के बराबरी पर हो जाएगी. वही 16 मार्च को होने वाले मुकाबले में अगर बांग्लादेश फिर से जीतता है तो वो 6 अंकों के साथ शीर्ष पर होगा. इस स्थित में 18 मार्च को निदहास ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश होगा.

वही आज के मुकाबले में अगर बांग्लादेश हारता है, तो 16 मार्च को जो टीम बड़े अंतर से जीतेगी उसी के बीच 18 फरवरी को निदहास ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाएगा.

Nidahas Trophy: अगर आज बांग्लादेश से हारती है टीम इंडिया तो जाने क्या होगा भारत के फाइनल में पहुंचने का समीकरण 4

तीसरी स्थित के बात करे तो यदि 14 मार्च को मुकाबला बांग्लादेश भारत से जीत लेता हैं, तो उस स्थित में चार-चार अंकों के साथ दोनों टीमें बराबरी पर होगी. वहीं 16 मार्च को मुकाबला अगर श्रीलंका जीतता हैं, तो उसे बड़े अंतर से जीतना होगा.

तभी फाइनल में पहुंचेगा. वहीं बांग्लादेश को 14 मार्च को भारत के साथ होने वाले मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. वहीं भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग तय हैं, क्योंकि नेट रन रेट के हिसाब वो प्लस में चल रहा है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.