आईपीएल 2019: 23वें मैच के बाद कुछ ऐसी है पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति 1

आईपीएल 2019 में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कल 23वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने केकेआर की चुनौती थी। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 108 रन बनाये। जवाब में चेन्नई ने समझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में जीत दर्ज कर ली। इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की स्थिति में काफी बदलाव आये हैं।

आईपीएल 2019 पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2019: 23वें मैच के बाद कुछ ऐसी है पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति 2

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नाईट राइडर्स पर इस जीत के साथ चेन्नई के 6 मैचों में 10 पॉइंट हो गये हैं। टीम को अभी तक सिर्फ एक मैच में हार मिली है। वहीं केकेआर की यह इस सीजन दूसरी हार है। चेन्नई जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गया है वहीं केकेआर दूसरे स्थान पर खिसक गयी है। आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला खेला जायेगा।

क्रम टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा रन रेट रन बनाए रन दिए पॉइंट्स
1 चेन्नई सुपर किंग्स 6 5 1 0 0 0.31 800/114.4 800/120 10
2 कोलकाता नाइट राइडर्स 6 4 2 0 0 0.614 1,040/112.4 1,011/117.2 8
3 किंग्स इलेवन पंजाब 6 4 2 0 0 -0.061 1,006/118.3 1,026/120 8
4 सनराइजर्स हैदराबाद 6 3 3 0 0 0.81 990/117.3 910/119.3 6
5 मुंबई इंडियंस 5 3 2 0 0 0.342 845/100 800/98.4 6
6 दिल्ली कैपिटल्स 6 3 3 0 0 0.131 978/118.5 957/118.1 6
7 राजस्थान रॉयल्स 5 1 4 0 0 -0.848 838/99.5 858/92.5 2
8 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 0 6 0 0 -1.453 876/120 1,011/115.3 0

आईपीएल 2019 ऑरेंज कैप

आईपीएल 2019: 23वें मैच के बाद कुछ ऐसी है पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति 3

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप की रेस में काफी आगे निकलते दिख रहे हैं। वहीं टॉप 5 से बाहर निकल चुके आंद्रे रसेल ने एक बार फिर टॉप 5 में जगह बना ली है। चेन्नई के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी खेलने के बाद वह तीसरेस्थान पर पहुँच गये हैं।

क्रम खिलाड़ी मैच पारी नाबाद रन सर्वोच्च स्कोर औसत गेंद स्ट्राइक रेट 100 50 चौके छक्के
1 डेविड वार्नर 6 6 2 349 100* 87.25 238 146.63 1 3 31 11
2 जॉनी बेयरस्टो 6 6 0 263 114 43.83 163 161.34 1 0 33 10
3 आंद्रे रसेल 6 5 3 257 62 128.5 121 212.39 0 2 17 25
4 लोकेश राहुल 6 6 2 217 71* 54.25 177 122.59 0 3 19 4
5 श्रेयस अय्यर 6 6 0 215 67 35.83 175 122.85 0 1 22 7

आईपीएल 2019 पर्पल कैप

आईपीएल 2019: 23वें मैच के बाद कुछ ऐसी है पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति 4

आईपीएल 2019 में पर्पल कैप की रेस भी मजेदार हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं केकेआर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर ने भी टॉप 5 में इंट्री ले ली है। वह अभी चौके स्थान पर हैं। इमरान ताहिर ने भी इस मैच में दो विकेट लिए थे और 9 विकेट के साथ वह दूसरे नंबर पर हैं।

Advertisment
Advertisment
क्रम खिलाड़ी मैच पारी ओवर रन विकेट औसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 4 विकेट
5 विकेट
1 कगिसो रबाडा 6 6 23.1 175 11 15.9 7.55 12.63 1 0
2 इमरान ताहिर 6 6 22 118 9 13.11 5.36 14.66 0 0
3 युजवेंद्र चहल 6 6 24 165 9 18.33 6.87 16 1 0
4 दीपक चाहर 6 6 23 137 8 17.12 5.95 17.25 0 0
5 श्रेयस गोपाल 5 5 16 102 8 12.75 6.37 12 0 0

 


अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।