विराट कोहली, रोहित शर्मा या ड्वेन ब्रावो नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को आईपीएल का असली बॉस मानते हैं किरोन पोलार्ड 1

आईपीएल के अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं जिनमे मुंबई इंडियंस सबसे निचले पायदान पर है. बता दें की मुंबई ने तीन मैच खेले हैं जिनमे एक भी मैच वह जीत नहीं सके हैं. ऐसे में टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी किरेन पोलार्ड ने अब मीडिया से मादा मांगी है. जी हां पोलार्ड ने अपनी टीम की हार से दुखी होकर मीडिया से गुजारिश की है और उनसे इस हार का समाधान मांगने के लिए ख़ास टिप्स मांगे हैं. पोलार्ड की यह बात सुनकर हर कोई हैरान सा है कि अब मुंबई को मीडिया से क्रिकेट के टिप्स लेने पड़ रहे हैं. 

 

Advertisment
Advertisment

मुंबई को मिली लगातार तीन करारी हार  

Polard asks media for some tips to turnaround mumbai indians

आईपीएल का 11वां सीजन काफी रोमांचक होता नजर आ रहा है. अब तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं जिनमे एक से एक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं. तो वहीं सभी टीमें अपना शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं. एक तरफ चेन्नई और हैदराबाद जैसे टीमें धमाल मचा रही हैं. तो वहीं तीन बार आईपीएल चैम्पियन रह चुकी मुंबई इंडियंस अब तक खेले गए तीन मैचों में एक भी मैच नहीं जीत सकी है. जी हां मुंबई इंडियंस ने चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली के साथ मैच खेले हैं जिनमे तीनों में उसको करारी हार का सामना करना पड़ा है.

मीडिया से मांगी मदद

Advertisment
Advertisment

Polard asks media for some tips to turnaround mumbai indians

तो वहीं आज वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले बंगलौर के साथ चौथे मैच के लिए मुंबई के ऑल राउंडर खिलाड़ी किरेन पोलार्ड ने मीडिया से मदद मांगी है. जी हां पोलार्ड ने कहा कि, मीडिया ही बताये की अब इस हार से निकलने का क्या रास्ता है. पोलार्ड कहते हैं कि, मीडिया तो क्रिकेट के बारे में हर कुछ जानता है वह सबसे बड़ा जानकार है.

बता दें की आज मुंबई इंडियंस का चौथा मैच होना है और बंगलौर से अपनी जमीन पर जीत हासिल करने के लिए कुछ ख़ास टिप्स की तलाश कर रहे हैं. तो वहीं पोलार्ड ने अपनी खराब परफ़ॉर्मेंस पर बात करते हुए कहा कि, वह इस बात से परेशान नहीं हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर देखें तो मेने दो मैच खेले हैं जिसमे कुछ ख़ास नहीं हुए, लेकिन आगे के मैचों में हम अच्छा करेंगे. ऐसा नहीं है कि जो खिलाड़ी खराब परफॉर्म कर रहा है उसे बाहर कर दिया जाये.

गेल को बताया आईपीएल का बॉस 

Polard asks media for some tips to turnaround mumbai indians
Pics: BCCI/IPL

इस बात-चीत के दौरान पोलार्ड ने पंजाब में शामिल हुए क्रिस गेल के बारे में भी बात की. पोलार्ड का कहना था कि, गेल मतलब आईपीएल का बॉस वह जब मैदान पर उतारते हैं तो धमाल मचा देते हैं. इसके साथ ही आईपीएल के रिकॉर्ड की बात करें तो उसमे गेल सबसे आगे हैं.

गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के, रन शामिल हैं. इस उम्र में भी गेल के बल्ले से धमाकेदार पारी निकलती है. जैसा की कल हमने मोहाली में देखा उन्होंने 33 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली.