भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप स्क्वॉड में जगह ना मिलने पर पूनम राउत ने बयां किया अपना दर्द 1

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चयन किया गया। गुरुवार को भारतीय टीम के चयन के बाद जिस तरह के फैसले दिखे उससे तो एक से एक सवाल खड़े हो गए हैं। भारतीय महिला टीम में कई प्रमुख नामों को जगह नहीं दी गई है।

भारतीय महिला टीम में कई प्रमुख नाम गायब

बीसीसीआई की महिला टीम की सेलेक्शन कमेटी ने गुरुवार को 15 सदस्यीय विश्व कप स्क्वॉड का ऐलान किया। जिसमें शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स और पूनम राउत जैसी अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया।

Advertisment
Advertisment

ICC Women World Cup 2022

भारतीय महिला टीम के चयन के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। टीम सेलेक्शन में इन बड़े नामों को नजरअंदाज करने के बाद सेलेक्टर्स सवालों के घेरे में आ गए हैं।

पूनम राउत को भी नहीं मिला टीम में जगह

तो वहीं टीम में जगह ना मिलने के कारण खिलाड़ियों में भी काफी निराशा है। जिसे लेकर आखिरकार पूनम राउत ने तो चुप्पी तोड़ दी और टीम में जगह ना मिलने को लेकर अपने दिल का दर्द बयां किया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप स्क्वॉड में जगह ना मिलने पर पूनम राउत ने बयां किया अपना दर्द 2

Advertisment
Advertisment

पूनम राउत ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इमोशनल बयान जारी किया है। जिसमें पूनम राउत ने काफी निराशा और दुख जताया है, कि उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया।

पूनम राउत ने इस तरह से जतायी निराशा

पूनम राउत ने ट्वीटर पर इस मैसेज में लिखा कि  “मुझे अनुभवी बल्लेबाजों और भारत के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में माना जाता है, मैं वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं होने पर बेहद निराश हूं। 2021 में, मैंने 73.75 के औसत से 295 रन बनाए थे।”

“इस दौरान मैंने खेले गए 6 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। प्रदर्शन करने के बाद भी लगातार बाहर रहना बहुत निराशाजनक है। ऐसा कहने के बाद, मैं उन सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं जो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।”