खराब फील्डिंग और फिटनेस के कारण मिली हार : मौसीन खान 1

ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को पारी और 18 रनों से करारी शिकस्त देते हुए तीन मैचो की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. कंगारू टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ की 165 और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के 144 रनों की खेली गयी पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 624 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी और इसके बाद कंगारू टीम को दुबारा बल्लेबाजी करने की नौबत नहीं आई और उन्होंने जीत हासिल की.

मैच के साथ सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक़ ने अपने संन्यास के भी संकेत दे दिए हैं और वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे, उन्होंने अपने बयान में यह साफ़ कर दिया है हालाँकि उन्होंने अपने संन्यास को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : पाकिस्तानी भी बने महेंद्र सिंह धोनी के प्रसंशक, पाकिस्तानी जर्सी पर लिखवाया धोनी का नाम

क्रिकेटर से अभिनेता बने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मौसीन खान ने पाकिस्तान टीम की इस हार का कारण ख़राब फील्डिंग और फिटनेस को दिया.

मौसीन ने मैच के बाद कहा,

“मैं इस बात से काफी हैरान हूँ, कि पहली पारी में हमने 443 रन बनाये और उसके बावजूद एक पारी और 18 रन से हमे हार मिली. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, मैंने देखा कि हमारे खिलाड़ियों का शारीरिक खेल अच्छा नहीं रहा जिसके चलते उनमे उत्साह कम दिखा पूरे मैच में जब से ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तबसे यह कभी नहीं लगा कि हमने मैच में किसी समय वापसी की हो.”

Advertisment
Advertisment

मौसीन ने आगे कहा,

“हमारे पास कोई योजना नहीं थी, कोई दृढ़ता नहीं थी जिसका खामियाजा हमे हार से चुकाना पड़ा. यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर टीम में से एक थी, जबकि हमारे पास हमारी बेहतरीन टीम थी और सब खिलाड़ी अनुभवी थे, लेकिन फिर भी  हमे हार मिली यह काफी निराशाजनक है पाक खिलाड़ियों को अपने शारिरीक ढांचे को सुधारना चाहिए और इसके ऊपर ध्यान देना चाहिए.”

मौसीन खान ने पाकिस्तान टीम के लिए 48 टेस्ट और 75 वनडे मैच खेले हैं. क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा और काफी फिल्मो में कलाकार के रूप में काम भी किया.