इंग्लैंड (England): टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 5 साल बाद एशिया कप का ख़िताब जीता है. एशिया कप के बाद टीम इंडिया को अगले महीने से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेना है. वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का सबसे बड़ा इम्तिहान अगले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला टेस्ट सीरीज है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से होगी. टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 24 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिए से भी टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अहम होने वाली है. अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जो काफी गरीब वर्ग से सम्बन्ध रखते है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अगले वर्ष होने वाले 5 टेस्ट मैच की सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकती है. टीम इंडिया के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में आवेश खान, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
आपके जानकारी के लिए बता दे कि आवेश खान के पिताजी पान की दुकान चलाते है. इस समय टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक के पिताजी सब्जी बेचने का काम करते है वहीं मोहम्मद सिराज के पिताजी ऑटो चलाने और रवींद्र जडेजा के पिताजी सिक्योरिटी गार्ड का काम किया करते थे.
रहाणे को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 37 वर्ष हो गई है ऐसे में रोहित को वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने क्रिकेटिंग करियर को लम्बा करने के लिए किसी एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करना होगा.
अगर रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते है तो टीम मैनेजमेंट में मौजूद कोच राहुल द्रविड़ और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्ति कर सकते है. रहाणे ने अपनी कप्तानी में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 2-1 से जीत दर्ज़ करने में अहम भूमिका निभाई थी.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, आवेश खान, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, सरफ़राज़ खान, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह