टेस्ट चैंपियनशिप के अंतिम वक्त तक सभी 9 टीमों की संभावित रैंकिंग, टॉप 3 में हो सकती हैं ये 1

एक अगस्त से आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू हो चुकी है। क्रिकेट का खेल हो या जिंदगी ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि नई चीज़ों के आने से पुरानी चीजों की अहमियत कम होती जाती है। इसी तरह सीमित ओवर क्रिकेट के आने से फैंस का टेस्ट से रुझान लगभग खत्म सा हो गया है।

जाहिर है यदि फटाफट मैच होकर तुरंत ही परिणाम भी सामने आ जाता है, तो कोई भला क्यों 5-6 दिनों तक इंतजार करना चाहेगा। हालांकि अभी भी जो क्रिकेट प्रेमी हैं उनके लिए टेस्ट का महत्व कम नहीं हुआ है।

Advertisment
Advertisment

इसलिए टेस्ट क्रिकेट को फिर से जीवित करने के लिए आईसीसी द्वारा शुरू किया गया टूर्नामेंट जून 2021 तक दो साल तक चलेगा।

द्विपक्षीय सीरीज़ प्रशंसकों के बीच अपना क्रेज खोने के साथ, ICC ने प्रशंसकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए चैम्पियनशिप शुरू करने का फैसला कर लिया है। तो आइए आपको बताते हैं कि इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली कुल 9 टीमों में से कौन-सी टीम किस स्थान पर रह सकती है।

9- बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नौवे नंबर पर है। इस टीम के पास कोई खास टेस्ट प्लेयर्स मौजूद नहीं है इसलिए हम यह कह सकते हैं कि बांग्लादेश इस टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर 9 यानि सबसे आखिरी रह सकती है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि इस टीम ने कई बार बड़ी-बड़ी टीमों को भी टेस्ट में धूल चटाई है, लेकिन मौजूदा वक्त में टीम की स्थिति टेस्ट क्रिकेट के मामले में दयनीय है।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट चैंपियनशिप के अंतिम वक्त तक सभी 9 टीमों की संभावित रैंकिंग, टॉप 3 में हो सकती हैं ये 2

इस शेड्यूल के मुताबिक टीम को 3 मैच घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा, तो वहीं 3 मैच विदेशी जमीन पर खेलने उतरेगी। इस टीम के पास देखा जाए तो मैच विनर खिलाड़ी के नाम पर ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन हैं, जो अपनी गेंदबाजी व बल्लेबाजी से खेल का रुख बदलने की प्रतिभा रखता है।

टेस्ट चैंपियनशिप के अंतिम वक्त तक सभी 9 टीमों की संभावित रैंकिंग, टॉप 3 में हो सकती हैं ये 3

वैसे यह टीम भी अच्छी है लेकिन इसके सामने खेलने वाली सभी टीमें टेस्ट रैंकिंग व टेस्ट में इससे बेहतर हैं। बांग्लादेश का विदेश की जमीन पर अभी तक कुछ खास प्रदर्शऩ नहीं रहा है। लेकिन हम यह नाकार नहीं सकते कि यह अपनी घरेलू पिचों पर किसी भी टीम को धूल चटाने की क्षमता रखती है।

बांग्लादेश का शेड्यूल

नवंबर 2019: भारत में दो टेस्ट मैच

जनवरी-फरवरी 2020: पाकिस्तान में दो टेस्ट

फरवरी 2020: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट

जुलाई-अगस्त 2020: श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच

अगस्त-सितंबर 2020: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट

जनवरी-फरवरी 2021: विंडीज के खिलाफ तीन घरेलू टेस्ट