कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 1

क्रिकेट का रोमांच भारतीय मैदानों पर जारी है। हर दिन विश्व का कोई न कोई खिलाड़ी रिकॉर्ड कायम कर रहा है। कहीं हैट्रीक तो कहीं रनों की बरसात हो रही है। इसी सिलसिले में शनिवार (15 अप्रैल) को दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जायेगा। यह इस दिन का दूसरा मैच होगा। आईये मैच से पहले जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो पंजाब की ओर से इस मैच में खेल सकते हैं। सचिन की बायोपिक में दिखा भारतीय क्रिकेट का सबसे काला समय

हाशिम अमला –

Advertisment
Advertisment

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 2

टीम की ओपनिंग करने वाले अमला इस मैच में खेलेंगे। अच्छे बल्लेबाजों की सूची में इनका नाम लिया जाता है और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर पहचान बना ली है। अपने पिछले मैच में इन्होंने 25 रनों की पारी खेली थी।

मनन वोहरा –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 3

Advertisment
Advertisment

घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मनन को पंजाब ने ओपनिंग के लिए ही खरीदा है। इनका फायदा भी टीम को मिल रहा है। पिछले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इसलिए इनकी जगह भी नियत रहेगी।

मार्कस इस्टोइंस –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 4

यह आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पंजाब के अच्छे बल्लेबाजों में गिना जाता है। हालांकि अंर्तराष्ट्रीय मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन घरेलू मैचों में अच्छा खेल चुके हैं। लिहाजा इस मैच में इनको लिया जा सकता है।

ग्लेन मैक्सवेल –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 5

पंजाब के कप्तान मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है। इसके साथ गेंदबाजी भी करते हैं, लेकिन इसमें इतना सफल नहीं हो पाये हैं। टीम का कप्तान होने के नाते इनकी जगह भी हटाया नहीं जा सकता है।

डेविड मिलर –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 6

विश्वस्तरीय खिलाड़ियों में अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान बनाने वाले मिलर ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और पूरी तरह फिच भी हैं। इस मैच में इनकी भूमिका अहम होगी।

रिद्धिमान साहा –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 7

साहा टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। अच्छी कीपिंग के साथ ही बल्लेबाजी में भी दम दिखाते हैं। इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। लिहाजा इनको टीम में ही रहने दिया जायेगा।

अक्षर पटेल –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 8

इनकी दमदार गेंदबाजी से अच्छे- अच्छों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंजाब की ओर से बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन्होंने पहले ही टीम में जगह पक्की कर ली है।

मोहित शर्मा –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 9

मोहित एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और इनमें अच्छी गेंदबाजी की कला भी है। लेकिन इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पायें हैं। इसके बावजूद इनको इस मैच के लिए लिया जा सकता है। इनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को लाना थोड़ा मुश्किल होगा।

वरुण एरोन –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 10

वरुण को भी अच्छे गेंदबाजों में गिन दा सकता है, लेकिन ये आईपीएल के इस सीजन में अपना प्रभाव बनाने में असफल रहे हैं। गेंदबाजी का अच्छा अनुभव होने के नाते टीम में जगह बनी रहेगी। सचिन की फिल्म का ट्रेलर लांच होते ही विराट कोहली ने साझा किया खास संदेश

संदीप शर्मा –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 11

इनके पास गेंदबाजी का अनुभव तो है लेकिन अभी भी सीखने की जरूरत है। हालांकि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा है। गेंदबाजी के लिए अच्छा विकल्प हैं। इसलिए टीम में निश्चित रह सकते हैं।

ईशांत शर्मा –

कोलकाता के हाथों मिली हार के बाद इस टीम के साथ दिल्ली के खिलाफ उतरेंगी पंजाब की टीम 12

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत को पंजाब ने नीलामी के बाद टीम में शामिल किया था। इसका फायदा टीम को पिछले मैच मिला था। इन्होंने 2 विकेट झटके थे। इसलिए आज के मैच में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।