आईपीएल के 13 मैचों के बाद ये पांच खिलाड़ी है पर्पल कैप के हकदार, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय 1

आईपीएल 2018 पूरे शबाब पर है। रोजाना कई रिकॉर्ड बने और बिगड़ रहे हैं। सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल का अहम मुकाबला खेला गया। कोलकाता ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रन की कड़ी शिकस्त दी। इस मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी सुनील नरेन ने की।

इसी के साथ वो विकेट के लिहाज से भी सबसे आगे हो गए हैं। इसी के साथ पर्पल के दावेदार भी सुनील नरेन हो गए हैं। आईपीएल 2018 में अभी तक 13 मैच खेले जा चुके हैं,पर्पल कैप भी रोजाना सिर बदल रही है। आज हम आपकों बताने जा रहे हैं पर्पल कैप के पांच बड़े दावेदारों पर…

Advertisment
Advertisment

1- सुनील नरेन

आईपीएल के 13 मैचों के बाद ये पांच खिलाड़ी है पर्पल कैप के हकदार, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय 2

सोमवार को हुए मैच में पर्पल कैप सुनील नरेन के सिर पर जा पहुंची है। सुनील नरेन ने आईपीएल के अभी तक 4 मैचों के 15 ओवर में 82 रन दिए और 7 विकेट अपने नाम किए।दिल्ली के खिलाफ सुनील नरेन ने 3 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट झटके ।

2-मयंक मार्कंडेय

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के 13 मैचों के बाद ये पांच खिलाड़ी है पर्पल कैप के हकदार, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय 3

मुंबई इंडियंस के 20 वर्षीय युवा गेंदबाज मंयक मार्कंडेय ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। भटिंठा पंजाब के खिलाड़ी मंयक पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं।मंयक ने आईपीएल के 3 मैचों में 11 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए। इस दौरान मंयक ने 8.00 की इकॉनामी से 88 रन दिए। मंयक के सिर इस सीजन पर्पल कैप सज चुकी है।

3- क्रिस वॉक्स

आईपीएल के 13 मैचों के बाद ये पांच खिलाड़ी है पर्पल कैप के हकदार, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय 4

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के गेंदबाज क्रिस वॉक्स के सिर भी पर्पल कैप सज चुकी है। वॉक्स आईपीएल के अभी तक 3 मैच इस सीजन में खेले। 3 मैचों के 11.2 ओवर में 10.50 की इकॉनामी से 119 रन देते हुए 7 विकेट अपने नाम किए। क्रिस वॉक्स पर्पल कैप के दावेदारों में से एक है।

4- राहुल तेवतिया

आईपीएल के 13 मैचों के बाद ये पांच खिलाड़ी है पर्पल कैप के हकदार, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय 5

सोमवार को केकेआर के खिलाफ दिल्ली के गेंदबाज राहुल तेवतिया ने शानदार गेंदबाजी। इस मैच में राहुल ने 3 ओवर में 18 रन देते हुए 3 विकेट झटके। वहीं राहुल ने इस सीजन आईपीएल के 4 मैचों में 15 ओवर गेंदबाजी की। 7.13 की औसत से 107 रन देते हुए तेवतिया ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। पर्पल कैप की रेस में तेवतिया भी शामिल हैं।

5- ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल के 13 मैचों के बाद ये पांच खिलाड़ी है पर्पल कैप के हकदार, लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय 6

दिल्ली डेयरडेविल्स के तूफानी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी पर्पल कैप की रेस में शामिल है। ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन आईपीएल के 4 मैचों में 14.5 ओवर में गेंदबाजी की। इस दौरान बोल्ट  ने 8.62 की औसत से 128 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए। पर्पल कैप की रेस में वो पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। सोमवार को केकेआर के खिलाफ बोल्ट ने 2 विकेट हासिल किए थे।

क्रमांक खिलाड़ी मैच विकेट
1 सुनील नरेन (कोलकाता) 4 7
2 मयंक मार्कंडे(मुंबई) 3 7
3 क्रिस वोक्स (बैंगलोर) 3 7
4 राहुल तेवतिया(दिल्ली) 4 6
5 ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली) 4 6