Pragyan Ojha lauds the simplicity of Faf du Plessis

आईपीएल के 5वें मैच में जब चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता के बीच मैच खेला जा रहा था. इस मैच में चेन्नई ने शानदार जीत दर्ज की है. तो वहीं इस मैच में जब चोटिल खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस जब मैदान में अपने साथी खिलाड़ियों को ड्रिंक पहुंचा रहे थे तो इस द्रश्य ने सभी का दिल जीत लिया.

फाफ का अपनी टीम के साथ इमोशनल और अपनापन दर्शकों के दिलों में घर कर गया और डू प्लेसिस के लिए क्रिकेट प्रेमियों में प्यार और अधिक बढ़ गया है. इसके साथ ही एक खिलाड़ी ने भी प्लेसिस के इस सराहनीय और टीम के प्रति प्यार को देखकर काफी भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया और इसको लेकर खास ट्वीट किया.

Advertisment
Advertisment

 

फाफ डू प्लेसिस चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं 

चेन्नई सुपर किंग्स के टीम में शामिल अफ्रीका के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस चोट की वजह से टीम के साथ खेलते नजर नहीं आया रहे हैं. लेकिन फाफ का चेन्नई के प्रति प्यार और अपनापन उनको मैदान में खींच लाता है और यह एक चेन्नई और होम ग्राउंड में खेले गए मैच में देखने को मिला.

Advertisment
Advertisment

दरअसल चेन्नई जब मैदान में लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो उस वक्त फाफ डू प्लेसिस भी मैदान में थे और वह अपने साथी खिलाड़ियों के लिए ख़ास काम करते नजर आये. बता दें की हाल में चेन्नई के कोच माइकल हसी ने फाफ के स्वस्थ होने की बात बताई थी और कहा था कि 15 तारीख को होने वाले मैच तक सही हो जायेंगे.

फाफ डू प्लेसिस ने की किया कुछ ऐसा प्रज्ञान ओझा हुआ भावुक 

फाफ मैदान में चोट की वजह से खेल तो नहीं रहे हैं लेकिन वह मैच के दौरान टीम को चीयर करने और मोरल सपोर्ट के लिए मौजूद रहते हैं. ऐसे में कल जब चेन्नई अपने घरेलू मैदान में कोलकाता के साथ मुकाबला कर रही थी तो उस वक्त भी वह मैदान में थे.

https://twitter.com/kettavan_Memes/status/983929221784289281

फाफ के कुछ फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमे वह साथी खिलाड़ियों को ड्रिंक और पानी देते नजर आ रहे हैं. इस अपनेपन और विनम्रता देखकर चेन्नई की तरफ से खेल चुके साथी खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा काफी भावुक हो उठे इर खुद को रोक नहीं पाए.

प्रज्ञान ओझा ने फाफ डू प्लेसिस के लिए किया ख़ास ट्वीट

प्रज्ञान ओझा फाफ के इस अपनेपन को देखकर काफी भावुक हो उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया जाहिर की. ओझा ने फाफ की फोटो शेयर कर लिखा “विनम्रता इंसान की सबसे बड़ी विशेषता होती है. अफ्रीका के कप्तान फाफ अपने साथी खिलाड़ियों की पानी और ड्रिंक्स देकर मदद कर रहे हैं.”  

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं फाफ हाथों में ड्रिंक्स और पानी लिए हुए हैं और मैदान में खड़े हैं. उनके एक हाथ में चोट लगी हुई है जो इस तस्वीर में नजर आया रही है. फाफ दुनिया की सबसे धाकड़ टीम अफ्रीका के कप्तान हैं, लेकिन उनकी विनम्रता देख हर कोई अभिभूत हो गया.

वहीं आपको बता दें कि, इस आईपीएल में प्रज्ञान को किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया था और वह आईपीएल-2018 का हिस्सा बनने से रह गए.