प्रज्ञान ओझा

लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. ओझा ने 2013 में खेले गए अपने आखिरी टेस्ट मैच में 10 विकेट्स हासिल किए थे, इसके बावजूद खिलाड़ी को टीम से बाहर किया गया. हालांकि इसके बाद ओझा ने लंबे वक्त तक आईपीएल खेला. जहां उन्होंने 4 खिताबी जीत में हिस्सेदारी दी. इसमें 3 मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मिली. अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ओझा को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

रोहित ने ओझा को दी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं

प्रज्ञान ओझा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जेस के साथ किया. जहां 2009 में खिताबी जीत दिलाने के बाद आईपीएल ऑक्शन 2012 में ओझा को मुंबई इंडियंस ने खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. ओझा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले रोहित शर्मा ने उनके संन्यास पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा- ओझी, भारत व मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए आपके साथ मैंने काफी रोमांचक यादें शेयर की. हमारी दोस्ती क्रिकेट पिच से काफी आगे तक है. अब हम आपको आने वाली पीढ़ि को सिखाते व खेलते हुए देखना चाहते हैं.

Advertisment
Advertisment

आईपीएल का भी बड़ा नाम रहे प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा

स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. 2010 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए ओझा ने 17 विकेट्स झटकते हुए ऑरेन्ज कैप अपने नाम की थी. इसके बाद ओझा 2012 से 2015 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने 2 आईपीएल ट्रॉफी व 2013 में चैंपियंस लीग, 2009 में डेक्कन चार्जेस के साथ खिताबी जीत दर्ज की.

प्रज्ञान ओझा का शानदार क्रिकेट करियर

प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 24 टेस्ट मैचों में 30.27 के औसत के साथ 113 विकेट हासिल किए हैं. खिलाड़ी ने 7 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था. जबकि एक बार वो 10 विकेट लेने में सफल रहे थे. 18 वनडे मैचों में स्पिनर ने 31.05 के औसत से 21 विकेट हासिल किए थे. प्रज्ञान ओझा ने मात्र 4.47 की इकॉनमी से रन दिया है. 6 टी20 मैच में उन्होंने 13.2 के औसत से 10 विकेट लिया.

Advertisment
Advertisment

जबकि 6.29 के शानदार इकॉनमी से रन दिए. बताते चलें 2013 में ओझा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 10 विकेट्स लेने का कारनामा किया था. मगर इसके बावजूद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया और उनके स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम में रविन्द्र जडेजा को टीम में बतौर ऑल राउंडर शामिल किया गया.