ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के प्रदर्शन को देख खुश होंगे विराट कोहली: प्रज्ञान ओझा 1

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत से ही सीनियर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम इस सीज़न में शुरुआत से ही बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले मैच में मुंबई इंडिंयस को हराने के बाद अभी तक 6 मैच खेल चुकी ये टीम चेन्नई के खिलाफ़ इस टूर्नामेंट का इकलौता मैच हारी है.

इसके अलावा न केवल बैंगलोर ही बल्कि युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स भी शानदार फ़ॉर्म में नज़र आ रही है. वहीं पूर्व सीनियर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी पुरानी फ़ॉर्म हासिल कर तमाम क्रिकेट फ़ैंस को खुश होने का मौका दिया है.

Advertisment
Advertisment

इसी सिलसिले में पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और भारतीय टीम को लेकर एक बड़ा और अहम बयान दिया है.

टीम इंडिया और आरसीबी के प्रदर्शन से निश्चित तौर पर खुश होंगे विराट – प्रज्ञान ओझा

Paragyan Ojha on Virat Kohli

एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू  के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) , दिल्ली और बैंगलोर के प्रदर्शन के साथ-साथ भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को लेकर अपनी राय रखते हुए भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा कि,

“जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया और जिस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्रदर्शन किया उसे देख कर विराट कोहली (Virat Kohli) काफ़ी गर्व महसूस कर रहे होंगे. मुझे लगता है कि उनके पास एक क्रिकेटर को डेवलप करने की तकनीक है. बाकी आपने देखा भी होगा कि जडेजा के प्रदर्शन पर कोहली कितने खुश थे.”

मुझे लगता है कोहली मौजूदा आईपीएल में हो रही क्रिकेट से संतुष्ट हैं – ओझा

रविंद्र जडेजा

Advertisment
Advertisment

इसके बाद आगे इसी मसले पर अपनी बात रखते हुए प्रज्ञान ओझा ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच पर कहा कि,

“दिल्ली के खिलाफ़ मैच जीत के बाद कोहली पंत के पास गए और उनके कंधे थपथपाए. इससे ये बात नज़र आती है कोहली मौज़ूदा आईपीएल और इसकी फ़्रेंचाइज़ क्रिकेट को लेकर संतुष्ट हैं. वो इस अहमियत को जानते हैं कि समय आने पर पंत भारतीय टीम के लिए कितनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.”

इस सीज़न में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी फिलहाल आईपीएल 2021 की प्वॉइंट्स टेबल में 6 मैचों में 5 जीत और 1 हार के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं शानदार नेट रन रेट के साथ 6 मैचों में 5 मैच जीतने वाली सीनियर कप्तान धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पर बनी हुई हैं.

युवा कप्तान पंत की दिल्ली भी दिखा रही है दम

ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के प्रदर्शन को देख खुश होंगे विराट कोहली: प्रज्ञान ओझा 2

इसके अलावा इस सीज़न में धोनी और कोहली (Virat Kohli) की टीमों को छोड़ दें तो 24 वर्षीय युवा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. इन 2 हार में से एक हार दिल्ली की टीम को पिछले मैच में बैंगलोर के खिलाफ़ केवल 1 रन से मिली थी.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...