अपने पड़ोसी को पिटने का आरोप झेल रहे प्रवीण कुमार ने कहा, मैंने कभी एक चींटी को भी नहीं मारा तो फिर... 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का पूरे करियर के दौरान विवादों से गहरा नाता रहा है। उत्तरप्रदेश के मेरठ से आने वाले भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज का हमेशा से ही विवादों में घिरे रहने की खबरें आती रहती है। प्रवीण कुमार अपने कड़े व्यवहार के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और उसी तरह से एक बार फिर से गलत कारणों से चर्चा में हैं।

प्रवीण कुमार पर लगा है अपने पड़ोसी को पिटने का आरोप

हाल ही में प्रवीण कुमार पर उनके पड़ोसी दीपक शर्मा और साथ ही उसके 7 साल के बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इसमें ये बात सामने आयी है कि प्रवीण कुमार के मारने से दीपक शर्मा का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है।

Advertisment
Advertisment

अपने पड़ोसी को पिटने का आरोप झेल रहे प्रवीण कुमार ने कहा, मैंने कभी एक चींटी को भी नहीं मारा तो फिर... 2

पुलिस में मामला सामने आने के बाद इसको लेकर जांच शुरू कर दी है लेकिन वहीं प्रवीण कुमार इस मामले पर पहली बार बोले हैं और उन्होंने इस आरोपों का पूरी तरह से खारिज करते हुए अपने आप का बचाव किया है।

दीपक शर्मा ने अपने बयान में कही ये बात

प्रवीण कुमार पर खुद और अपने 7 साल के बेटे का साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए दीपक शर्मा ने अपने बयान में कहा था कि” मैं शनिवार को दोपहर 3 बजे बस स्टॉप पर अपने बेटे का इंतजार कर रहा था। कुमार अपनी कार में आए और पहले बस ड्राइवर को गालियां देने लगे और इसके बाद मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। वो एक उस समय अलग अवस्था में थे। उन्होंने मेरी पिटाई की और मेरे बेटे को धक्का दे दिया। मैंने अपना हाथ फ्रैक्चर कर लिया है।”

अपने पड़ोसी को पिटने का आरोप झेल रहे प्रवीण कुमार ने कहा, मैंने कभी एक चींटी को भी नहीं मारा तो फिर... 3

Advertisment
Advertisment

प्रवीण कुमार ने कहा, मैंने कभी एक चींटी को भी नहीं मारा

लेकिन इस पर प्रवीण कुमार ने अब कहा है कि “मैं एक इंटरनेशनल क्रिकेटर था। मेरे दो बच्चे हैं- एक बेटी और एक बेटा हैं। मैंने कभी चींटी को नहीं मारा फिर मैं किसी लड़के को क्यों मारूंगा? वो लड़का और उसके पिता दीपक शर्मा जो मेरे पड़ोसी हैं ने शनिवार को अपनी कार से मेरे घर के पास पहुंचते ही मेरी पिटाई कर दी थी।”

अपने पड़ोसी को पिटने का आरोप झेल रहे प्रवीण कुमार ने कहा, मैंने कभी एक चींटी को भी नहीं मारा तो फिर... 4

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस मामले को लेकर एसपी अखिलेश नारायण ने कहा कि “दोनों पड़ोसी हैं और उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया है। हम उनके बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं। उनके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सा प्रक्रिया भी की गई है।”