प्रवीण कुमार ने की इस अंडर 19 भारतीय गेंदबाज की प्रसंशा, कहा पका हुआ गेंदबाज 1

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने अंडर 19 भारतीय गेंदबाज कार्तिक त्यागी की जमकर तारीफ की है. प्रवीण कुमार ने कहा कार्तिक त्यागी एक पका हुआ गेंदबाज है. आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ कार्तिक ने लक्ष्‍य का बचाव करने के दौरान पहले ही ओवर में मैच का रुख पलट दिया था.

माना जा रहा था कि ऑस्‍ट्रेलिया इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. लेकिन युवा कार्तिक त्यागी की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया नतमस्तक हो गयी. प्रवीण कुमार कार्तिक त्यागी के इस प्रदर्शन से खूब प्रभावित हुए और उन्होंने कार्तिक की जमकर तारीफ की.

Advertisment
Advertisment

पका हुआ गेंदबाज है कार्तिक त्यागी 

प्रवीण कुमार ने की इस अंडर 19 भारतीय गेंदबाज की प्रसंशा, कहा पका हुआ गेंदबाज 2

प्रवीण कुमार ने कहा, “यह एक शानदार गेंदबाज है. किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने की इस गेंदबाज के पास भरपूर क्षमता है. यह इतनी छोटी सी उम्र में एक पका हुआ गेंदबाज बन चूका है.”

कार्तिक का इस शौहरत तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं रहा है. कार्तिक त्‍यागी मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. यह वही शहर है जिसने भारत को प्रवीण कुमार और भुवनेश्‍वर कुमार जैसे तेज तर्रार गेंदबाज दिए हैं.

प्रवीण कुमार ने बनाया कार्तिक त्यागी का भविष्य

प्रवीण कुमार ने की इस अंडर 19 भारतीय गेंदबाज की प्रसंशा, कहा पका हुआ गेंदबाज 3

Advertisment
Advertisment

जब वह केवल 12 वर्ष के थे, तो त्यागी को कोच वत्स द्वारा वास्तव में तेज गेंदबाजी करने के लिए मजबूर किया गया था क्योंकि बहुत सारे युवा बच्चे बल्लेबाजी के लिए इंतजार कर रहे थे. त्यागी ने उस दौरान शानदार गेंदबाजी की. जिसे देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ.  उस बच्चे को देख मैंने सुरेश रैना से उनकी गेंदबाजी के बारे में बात की फिर यूपी के कप्तान सुरेश रैना ने उन पर नजर रखना शुरू कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पहले ही ओवर में आउट

प्रवीण कुमार ने की इस अंडर 19 भारतीय गेंदबाज की प्रसंशा, कहा पका हुआ गेंदबाज 4

ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज पहले ही ओवर में आउट हुए. जैक फ्रेजर-मैकगुर्क (0) पहली ही गेंद पर रनआउट हो गए. इसके बाद कार्तिक त्यागी ने कप्तान मैकेंजी हार्वी (4) और लचलान हेर्नी (0) को पवेलियन भेज दिया। ओलिवर डेविस (2) को कार्तिक त्यागी ने यशस्वी के हाथों कैच कराया. कार्तिक त्यागी ने इस मैच में 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

आईपीएल से मिला बड़ा ऑफर

कार्तिक त्यागी की किस्‍मत उस वक्‍त खुल जब बीते साल अंडर-19 विश्‍व कप की टीम में चुना गया. इसके ठीक बाद आईपीएल 2020 के लिए नीलामी के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स ने उन्‍हें 1.3 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया.
अंडर-19 विश्‍व कप 2020 के टॉप-5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में चार स्पिनर हैं. नौ विकेट झटककर कार्तिक त्‍यागी इकलौते तेज गेंदबाज इस सूची में शामिल हैं.