बल्लेबाजी कोच पद के लिए प्रवीण आमरे ने दिया बीसीसीआई को आवेदन, संजय बांगर हटना लगभग तय 1

विश्व कप खत्म होने के बाद ही भारतीय कोचिंग यूनिट का कार्यकाल भी खत्म हो गया है. अब उनकी जगह बीसीसीआई ने नयी प्रक्रिया से फिर से कोचिंग स्टाफ चुनने के फैसला किया. पूर्व खिलाड़ी बीसीसीआई को अपना आवेदन 30 जुलाई तक दे सकते हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रवीण आमरे ने बल्लेबाजी कोच पद के लिए अपना आवेदन दिया है.

प्रवीण आमरे ने बल्लेबाजी कोच पद के लिए दिया आवेदन

बल्लेबाजी कोच

Advertisment
Advertisment

इस समय कोच के चयन में सबसे ज्यादा समस्या बल्लेबाजी कोच पद के लिए उपयुक्त नाम का चयन करने की है. ये पद बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकी यही एक क्षेत्र हैं जहाँ पर भारत को अभी काम करना हैं. भारतीय टीम का मध्यक्रम बहुत दिनों से कमजोर नजर आ रहा है.

इसलिए जो भी नए बल्लेबाजी कोच के पद पर काम करेगा उसे भारतीय मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए कदम उठाने पड़ेंगे. अब इस पद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने आवेदन किया है. प्रवीण आमरे दिल्ली कैपिटल्स के साथ काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वो इस समय यूएसए के बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं.

संजय बांगर का बल्लेबाजी कोच पद से हटना लगभग तय

बल्लेबाजी कोच पद के लिए प्रवीण आमरे ने दिया बीसीसीआई को आवेदन, संजय बांगर हटना लगभग तय 2

अभी बल्लेबाजी कोच के पद पर भारतीय टीम के लिए संजय बांगर काम कर रहे हैं. जो इस टीम से पिछले 5 साल से काम कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी वो मध्यक्रम की समस्या खत्म नहीं कर पायें. इसलिए अब उनका हटना लगभग तय माना जा रहा है. प्रवीण आमरे ने कई भारतीय बल्लेबाजों को सलाह दी हुई है.

Advertisment
Advertisment

जिसमें अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर और दिनेश कार्तिक के साथ काम किया है. हालाँकि प्रवीण आमरे का एक खिलाड़ी के रूप में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने भी भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट मैच और 37 एकदिवसीय मैच खेला है.

वेस्टइंडीज दौरे पर जायेगा अभी का कोचिंग स्टाफ

बल्लेबाजी कोच

अब भारतीय टीम को 3 अगस्त से वेस्टइंडीज दौरे पर खेलना है. इस दौरे पर 3 टी20 मैच, 3 एकदिवसीय मैच और 2 टेस्ट मैच खेलना है. इस दौरे के कारण रवि शास्त्री और उनकी पूरी टीम को 45 दिन का और समय मिला है टीम के साथ काम करने का. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज तक नया कोच आ जायेगा.