IPL 2018: दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बताया इस कारण मिली हैदराबाद के खिलाफ हार 1

आईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की आशा इस बार भी लगभग ख़त्म हो गयी है क्योंकि कल रात खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ के शानदार 65 और कप्तान श्रेयस अय्यर के 44 रनों की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 163 रन बनाये थे। प्रवीण आमरे के अनुसार यह मुकाबला खराब फील्डिंग की वजह से ही हारे है।

IPL 2018: दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बताया इस कारण मिली हैदराबाद के खिलाफ हार 2
(Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for BCCI)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की भी बल्लेबाजी वैसी ही रही और उसी गति में रन बनाये लेकिन आखिरी ओवरों में अच्छी और तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य 1 गेंद शेष रहते हासिल कर दिया। इसी बीच दिल्ली की हार के बाद सहायक कोच प्रवीण आमरे ने कहा है कि हमने पॉवरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी ओवरों में 10 कम रन बनाये जिसके कारण हमें हार झेलनी पड़ी।

Advertisment
Advertisment
IPL 2018: दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बताया इस कारण मिली हैदराबाद के खिलाफ हार 3
(Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for BCCI)

आमरे ने कहा, “हमने शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन आखिर में 10 रन कम बनाये है लेकिन हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमने स्ट्रोंग प्रदर्शन किया है। कहते है ना कैच पकड़ोगे तो ही मैच जीतोगे। टीम ने कुछ ख़ास कैच भी छोड़े जब हेल्स बल्लेबाजी कर रहे थे और हेल्स 8 पर बल्लेबाजी कर रहे थे उस दौरान कैच छूटा लेकिन बाद में इन्होंने 45 रन बनाये तो युसूफ बिना कोई रन बनाए आउट हो सकते थे लेकिन कैच छूट गया और बाद में अच्छी बल्लेबाजी।”

इसके बाद आमरे ने कहा कि, “हम थोड़े निराश जरूर है क्योंकि हम अच्छे से खेल रहे थे लेकिन कुछ गलतियों से टीम को हार झेलनी पड़ी है।” इन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजों की जमकर तारीफ़ की है और कहा है कि हम सब जानते है कि हैदराबाद की गेंदबाजी सबसे अच्छी रही है।”

IPL 2018: दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बताया इस कारण मिली हैदराबाद के खिलाफ हार 4
(Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for BCCI)

वहीं इस सीजन में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ की भी इन्होंने जमकर तारीफ की है। आगे बात बढाते हुए कहा, “पृथ्वी एक स्पेशल टेलेंट है, इन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। स्कूल के दौरान ही ये हेडलाइन बन चुके थे। इन्होंने मैच में 500 रन भी बनाये है। इन्होंने अपनी जगह खुद तलाश की है।”

आमरे का मानना है कि हमने शुरूआती 10 ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 95 रन बनाये लेकिन अगले 10 ओवरों में 68 रनों से ज्यादा नहीं बना पाए, इस प्रकार हैदराबाद ने अच्छी गेंदबाजी की और कप्तानी भी अच्छी की। इन्होंने यह भी माना है कि हम सिर्फ फील्डिंग के कारण ही हारे है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने बताया इस कारण मिली हैदराबाद के खिलाफ हार 5

इस तरह कल का मुकाबला लगभग दिल्ली की फील्डिंग के कारण ही हारे है क्योंकि एलेक्स हेल्स जो महज 8 रन बनाकर खेल रहे थे और कैच छूटा फिर उन्होंने 37 रन बनाये तो पठान बिना कोई रन बनाये आउट हो सकते थे लेकिन कैच छूटा और फिर मैच जीता कर ले गए। हालांकि बाद में आमरे ने कहा कि टीम के लड़के काफी कड़ी मेहनत कर रहे है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।