Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 1

मंगलवार, 6 मार्च से निदहास ट्रॉफी का आगाज हो गया. सीरीज का सबसे पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया, जहाँ टीम इंडिया को 5 विकेट से मिली करारी हार का सामना करना पड़ा. त्रिकोणीय श्रृंखला में टीम इंडिया की काफी खराब शुरुआत देखने को मिली.

भले ही टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम इंडिया को अभी भी कम नहीं आँका जा सकता. कल गुरुवार, 8 मार्च को भारत और बांग्लादेश के बीच श्रृंखला का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन संभावित XI खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कल के मैच में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.

आइये डालते हैं, एक नजर टीम इंडिया की संभावित XI पर :-

रोहित शर्मा

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 2

Advertisment
Advertisment

पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के ऊपर रहेगी. रोहित शर्मा एक लम्बे समय से काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. पहले मैच में भी रोहित का बल्ला एकदम खामोश रहा था. ऐसे में कल होने वाले मैच में रोहित के ऊपर काफी अहम जिम्मेदारी रहेगी.

शिखर धवन

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 3

रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते हुए शिखर धवन नजर आयेगे. शिखर धवन मौजूदा समय में बहुत ही ज्यादा उम्दा फॉर्म से गुजर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने जोरदार 90 रनों की पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला मैच टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में धवन पर एक बार फिर से अहम जिम्मेदारी रहेगी.

सुरेश रैना

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 4

टॉप आर्डर में शिखर और रोहित के साथ सुरेश रैना नजर आयेगे. सुरेश रैना एक लम्बे समय बाद टीम में वापसी करने के बाद भी अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं. ऐसे में कल रैना की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती हैं. टीम इंडिया को अगर मैच जीतना हैं, तो रैना को दमदार प्रदर्शन करना होगा.

मनीष पाण्डेय

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 5

मध्यक्रम में बल्लेबाजी का सारा दारोमदार मनीष पाण्डेय के कंधो पर रहेगा. दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मनीष से काफी उम्मीदे बढ़ गयी हैं. ऐसे में मनीष पाण्डेय को जरुर अपने नाम के हिसाब से टीम में अपने काम को अंजाम देना पड़ेगा.

दिनेश कार्तिक {विकेटकीपर}

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 6

टीम के सीनियर खिलाड़ियों के ना होने से दिनेश कार्तिक की जिम्मेदारीयां काफी बढ़ गयी हैं. विकेटकीपर की भूमिका में दिनेश कार्तिक ही नजर आयेगे. पिछले कुछ मैचों में दिनेश कार्तिक को काफी निचे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया हैं, ऐसे में हो सकता हैं कि कल कार्तिक ऊपर बल्लेबाजी करते नजर आयेगे.

ऋषभ पन्त 

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 7

निचले क्रम को युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करते नजर आयेगे. ऋषभ पन्त ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी पारी तो नहीं खेली थी, लेकिन उनको एक अच्छा स्टार्ट जरुर मिला था. हाल में ही घरेलू क्रिकेट में पन्त काफी सारे रन बनाकर आये हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टीम को उनसे आक्रामक खेल की उम्मीद रहेगी.

दीपक हुडा 

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 8

टीम में कल सबसे पहले बदलाव के रूप में दीपक हुड्डा को देखा जा सकता हैं. दीपक को टीम में विजय शंकर के स्थान पर मौका दिया जा सकता हैं. विजय को पिछले मैच में ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनको बाहर एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.

युजवेंद्र चहल 

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 9

 

बल्लेबाजो के बाद अब बारी आती हैं, स्पिन गेंदबाजो की… स्पिन गेंदबाजी का डिपार्टमेंट की कमान हर बार की तरह इउस बार भी युजवेंद्र चहल ही सम्भालते हुए नजर आएगे. चहल पिछले दो से तीन मैचों में कुछ खास खेल नहीं दिखा सके हैं. ऐसे में अगर उनको आने वाले मैचों के लिए टीम में बने रहने हैं, तो कल जरुर अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा.

वाशिंगटन सुन्दर 

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 10

युजवेंद्र चहल के साथ स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार युवा वाशिंगटन सुन्दर के कंधो पर रहेगा. श्रीलंका के खिलाफ सुन्दर ने काफी असरदार गेंदबाजी क थी और दो अहम विकेट भी अपने की थी. बांग्लादेश के विरुद्ध भी वाशिंगटन सुन्दर अपने आप को साबित करने के लिए जी जान लगा देगे. वाशिंगटन सुन्दर निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.

जयदेव उनादकट

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 11

बल्लेबाजो और स्पिन गेंदबाजो के बाद अब बारी आती हैं तेज गेंदबाजो की… तेज गेंदबाजी का मोर्चा युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सँभालते हुए नजर आयेगे. भुवनेश्वर और बुमराह के ना होने के बाद उनादकट की जिम्मेदारी टीम में काफी बढ़ गयी हैं और अगर टीम को जीत के ट्रैक पर वापस लौटना हैं, तो जयदेव उनादकट फ्रंट से लीड करना होगा.

मोहम्मद सिराज 

Nidahas Trophy: श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच हार पिछड़ चुकी भारतीय टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ इन 2 खिलाड़ियों को दिखायेगी बाहर का रास्ता 12

जयदेव उनादकट के साथ साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में जोशीले मोहम्मद सिराज नजर आ सकते हैं. मोहम्मद सिराज को टीम में पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर के स्थान पर टीम में मौका दिया जा सकता हैं. सिराज ने हाल में ही घरेलू क्रिकेट में काफी लाजवाब प्रदर्शन किया हैं और यही कारण हैं, कि उनको टीम में मौका दिया गया हैं.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.