मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 1

आईपीएल में आज सत्र का 53वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस की टीम के बीच खेला जायेंगा. यह मैच गुजरात लायंस की टीम के घरेलू मैदान कानपुर के ग्रीन पार्क, स्टेडियम में खेला जायेंगा.  इससे मजबूत भारतीय टीम मैं आज तक नहीं देखी : किम ह्यूजेस

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए आज का मैच बेहद अहम हैं. अगर टीम आज का मैच जीत जाती हैं, तो आईपीएल 10 के प्ले ऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे आज के मैच की सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित ग्याराह खिलाड़ियों के नाम. आइये डालते हैं, एक नज़र :-

Advertisment
Advertisment

1 .  डेविड वार्नर 

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 2

टीम की कप्तानी और पारी की शुरुआत करने का जिम्मा डेविड वार्नर के कन्धों पर रहेंगा. डेविड वार्नर आईपीएल के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं. आज होने वाले अहम मैच में भी डेविड वार्नर एक बड़ी खेलना चाहेंगे.

2 .  शिखर धवन 

Advertisment
Advertisment

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 3

विश्व क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहुर शिखर धवन डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आयेंगे. शिखर धवन का बल्ला अभी तक आईपीएल 10 में खूब चला हैं और धवन अभी तक 450 रन बना चुके हैं.  धोनी या युवराज नहीं, बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की दीवानी हैं करीना कपूर

3 . मोईसेस हेनरिक्स

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 4

मोईसेस हेनरिक्स नंबर तीन पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. मोईसेस हेनरिक्स के लिए आईपीएल 10 की शुरुआत बड़ी ही बेहतरीन रही थी. मगर देखते देखते ही वह अपनी लय से भटक गये. आज मोईसेस हेनरिक्स जरुर अपनी खोई हुई लय हासिल करना चाहेंगे.

4 . युवराज सिंह 

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 5

मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी का जिम्मा सिक्सर किंग युवराज सिंह सँभालते हुए दिखाई देंगे. युवराज सिंह ने पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए बढ़िया पारी खेली हैं और आज के अहम और निर्णायक मुकाबलें में भी सभी की नज़रे युवी पर टिकी रहेंगी.

5 . नमन ओझा 

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 6

आज के मैच में विकेटकीपर के भूमिका में हर भार की तरह नमन ओझा ही सँभालते हुए दिखाई देंगे. नमन ओझा को अभी तक जितने भी बल्लेबाज़ी के मौके मिले  हैं, उनका वह फायदा नहीं उठा पाए हैं. आज ओझा जरुर कुछ बड़ा करना चाहेंगे.  दिशा पाटनी ने बताया महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ये है उनके फेवरेट क्रिकेटर

6 . केन विलियम्सन

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 7

युवराज सिंह के अलावा मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी को मजबूत करने के लिए केन विलियम्सन भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आज के मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. अभी तक आईपीएल 10 में केन विलियम्सन के बल्ले से दो अर्द्धशतक निकल चुके हैं.

7 . भुवनेश्वर कुमार 

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 8

एज गेंदबाज़ी का जिम्मा हर भार की तरह शानदार फॉर्म में चल रहे स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार के कन्धों पर ही रहेंगा. भुवि अभी तक आईपीएल 10 सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं और कानपुर के मैदान पर खेलने के अनुभव भी उनके पास मौजूद हैं.

8 . राशिद खान 

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 9

आईपीएल 10 में अभी तक काफी ऐसे खिलाड़ी निकलर सामने आये हैं, जिन्होंने अपने शानदार खेल से अभी तक सभी का दिल जीता हो. राशिद खान का नाम भी उन्हीं खिलाड़ियों में आता हैं. आज भी राशिद जरुर अपनी टीम के लिए बड़ा प्रदर्शन करना चाहेंगे. आईपीएल में ख़राब प्रदर्शन के बावजूद फिर कोहली दिखे अनुष्का के साथ, तस्वीरें हुई वायरल

9 . सिद्धार्थ कॉल

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 10

तेज गेंदबाज़ सिद्धार्थ कॉल ने अभी तक अपने लाजवाब खेल से सभी का दिल जीता हैं. अंतिम ओवर के दौरान सिद्धार्थ कॉल की गेंदबाज़ी देखने लायक होती हैं और आज होने वाले महत्वपूर्ण मैच में सिद्धार्थ कॉल जरुर अपना 100% देना चाहेंगे.

10 . मों. सिराज 

मैच से 2 घंटे पहले ही कर दिया हैदराबाद ने टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी 11

हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को टीम में लगातार मौका दिया जा रहा हैं.यही नहीं मों. सिराज को अनुभवी आशीष नेहरा और बरिंदर सरन जैसे गेंदबाजों के स्थान पर टीम में खिलाया जा रहा है. आज सिराज जरुर अपने आप को साबित करना चाहेंगे.  भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद ने ढूढ़ निकाले भारत से ऐसे 15 तेज गेंदबाज जो 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से कर सकते है गेंदबाजी

11 . विजय शंकर 

Image result for विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद

विजय शंकर तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज़ और कप्तान हैं. आईपीएल १० में अभी तक उनको एक ही मैच खेलने को मिला हैं. उम्मीद हैं आज मिलें मौके को विजय शंकर खाली नहीं जाने देंगे और अच्छा खेल दिखायेंगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.